नई खुशियां नए विचारों से भरपूर नये साल की कविता
New Year Shayari
नूतन वर्ष पर कविता
नई उम्मीदें नया साल
नई उम्मीदें नए सवाल
Happy New Year Friends
नई उमंगे नई चेतना
नई आशाएं लाया है
नया विश्वास नयी शुभता
नूतन वर्ष यह लाया है।
नई खुशियां नए विचारों
का गुलदस्ता ले
हमारे जीवन में आया है
अपनों की कद्र
परिवार की मोहब्बत
जिसे हम भूल चुके थे
वह सत्कर्म सिखाने आया है
इस महामारी में अपनों की चिंता
सिखा कर हमें
नूतन वर्ष यह आया है।
महामारी की वैक्सीन ले
अपनों से मिलाने को
नूतन वर्ष नई खुशियां लाया है फिजूलखर्ची बगैर भी
जीवन चलता खुशहाली से
स्वयं ही नहीं
दूसरों को देखकर
ही खाना
सिखाया है
नूतन वर्ष
नई उमंगे ले जीवन में आया।
धन्यवाद
अंशु तिवारी पटना
नया विश्वास नयी शुभता
नूतन वर्ष यह लाया है।
नई खुशियां नए विचारों
का गुलदस्ता ले
हमारे जीवन में आया है
अपनों की कद्र
परिवार की मोहब्बत
जिसे हम भूल चुके थे
वह सत्कर्म सिखाने आया है
इस महामारी में अपनों की चिंता
सिखा कर हमें
नूतन वर्ष यह आया है।
महामारी की वैक्सीन ले
अपनों से मिलाने को
नूतन वर्ष नई खुशियां लाया है फिजूलखर्ची बगैर भी
जीवन चलता खुशहाली से
स्वयं ही नहीं
दूसरों को देखकर
ही खाना
सिखाया है
नूतन वर्ष
नई उमंगे ले जीवन में आया।
धन्यवाद
अंशु तिवारी पटना
Aap padh rahen hain new year ki shayari नई उम्मीदें नए सवाल New Year Best Shayari Naya Sal par jabardast Kavita New Year hindi shayari.
0 Comments