Ticker

6/recent/ticker-posts

प्रधान पद के लिए शायरी | मुखिया पद चुनावी नारे हिन्दी में 2021 Gram Pradhan Mukhiya Pradhani Panchayat Chunav Shayari

मुखिया चुनाव बिहार 2021 शायरी | ग्राम प्रधान मुखिया प्रधानी पंचायत चुनाव पर शायरी

मुखिया पद की गरिमा को साथ मिलकर बचाना है!
अबकी बार चुनाव में ईमानदार नेता को जिताना है!
*
सुख-दुख में जो आए काम उसको मुखिया बनाना है
स्वक्ष छवि जिसकी होगी, उस पर ही मोहर लगाना है
*
माना कि एतबार में धोखें बहुत है पर,
ऐसा नहीं किसी पर भरोसा न कीजिए!
*
अगर कोई ईमानदार और अच्छा है,
तो उसे वोट भी दे और उसे सपोर्ट भी दे।
*
जिनके नेतृत्व में विकास ने छुई नई ऊंचाई हर बार
प्रधान पद के आपके चहिते उम्मीदवार
*
बेईमानों का सपना टूटेगा
इस बार ईमानदार प्रत्याशी जीतेगा
बेईमानों को सबक सिखा के रहेंगे
इस बार ईमानदार मुखिया बना के रहेंगे
*
प्रधान के पद हेतु उम्मीदवार कई हैं
जब तक चुनाव हैं तब तक ईमानदार कई हैं
समाज सेवा में जिनका रत्ती भर भी योगदान नहीं
ऐसे ऐसे चुनावों में सेवादार कई हैं
*
जिस गांव का मुखिया शिक्षित होगा
वही गांव विकसित होगा
*
पंचायत की बातें पंचायत में ही अच्छी होती हैं,
पंचायत अगर घर में कैद हो अच्छी नहीं लगती!
*
हो सकता है तो इस बार गांव का बचाव करो
ग्राम प्रधान पद हेतु ईमानदार का चुनाव करो
डरकर करो ना डरा कर करो
सच को विजई झूठ को हरा कर करो
*
अगर नाइंसाफी होगी तो विरोध जमकर करेंगे,
इस मिलकर हम सभी समाज को तर्की पर लायेंगे।

मुखिया पद के लिए शायरी | Mukhiya Shayari

जो इंसान जनता की सुने,
उसे ही आप प्रधान चुने।
इसलिए कि....
ये जो मुखिया का पद है,
गाँव में इसका बड़ा कद है।
*
मेरा चुनाव लड़ना और किसी को हराना ही उद्देश्य नहीं
मेरा लक्ष्य समाज को विकसित करना है और वह तब होगा
जब आप सब मेरे साथ रहेंगे। और आप सभी
मेरे साथ हैं इस बात पर मुझे पूरा विश्वास है!
*
अगर पंचायत सुदृढ़ और विकसित चाहिए
तो पंचायत के मुखिया शिक्षित चाहिए
*
चुनाव आपका अधिकार है अपने मत का प्रयोग
दबकर करो ना किसी को दबाकर करो
*
प्राइवेसी से परीक्षा तक, यहाँ सबकुछ लीक है।
आप चुनाव जीत रहे न? फिर सबकुछ ठीक है।

प्रधान पद के लिए शायरी | प्रधान चुनाव शायरी

प्रधान चुने, गिरगिट नही,
जो हर समय रंग बदले।
जो इंसान गरीबों की ना सुने,
उसे कभी ग्राम प्रधान ना चुने।
*
नए नए उम्मीदवार आते जा रहे हैं,
मगर नाटक पुराना चल रहा है।
*
शुरू होगा अब मादारी खेल मेरे गाँव में,
खेत बेचकर कुछ जुआरी खड़े होंगे चुनाव में।
*
खेत भी बिका और लूट लिया इस गाँव ने,
बुरा हाल कर दिया इक प्रधानी के चुनाव ने।
*
बड़ा महँगा हर सामान का भाव हो जाता है,
जब हमारे देश में सम्पन्न चुनाव हो जाता है।

ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस | चुनाव पर शायरी 2021

ना किसी पर तानाशाही ना किसी पर दबाव होगा
जात-पात से ऊपर उठकर इस बार पंचायत चुनाव होगा
*
कोई नहीं होगा उस पंचायत में दुखिया
जिस पंचायत का होगा ईमानदार मुखिया
*
किसी पेड़ के कटने का किस्सा न होता,
अगर कुल्हाड़ी के पीछे लकड़ी का हिस्सा न होगा।
*
आप भी सुनिए नेता जी क्या-क्या कह रहे हैं,
दौरे तरक्की में भी दर्द गरीब ही सह रहे हैं।
*
फिलहाल तो यूं हैं कुछ कर नहीं सकते,
उम्र अपनी कम है चुनाव लड़ नहीं सकते।

मुखिया पर शायरी चुनावी नारे, चुनावी प्रचार शायरी

मेरे गाँव में बेरोजगारी बढ़ रही है,
इसलिए हर कोई अब चुनाव लड़ रहा है।
*
बहुत हुआ प्रधान के पद का दुरुपयोग
इस बार चुनाव में देना योग्य उम्मीदवार का सहयोग
*
जो जितना चाहता है चुनाव नोटों से
उन्हें सिखाना सबक अपने वोटों से
*
प्रधान पद के लिए दावा कर दिया
बड़े-बड़े वादों का दिखावा कर दिया
सोच समझकर वोट देना फिर मत कहना
सरपंच ने भ्रष्टाचार का बढ़ावा कर दिया

चुनावी नारे | चुनावी प्रचार शायरी

गली-गली में शोर है
इस बार गांव विकास की ओर है
*
गली-गली में हो रही बात
इस बार जनता हमारे भाई के साथ
*
रेत बजरी सीमेंट सरिया
खाने वाला कभी भी ना बनाना मुखिया

प्रधान पद के लिए शायरी

पैसों से जो जितना हल्लागुल्ला करेगा
चुनाव जीतने के बाद वही घोटाला करेगा
*
विरोधियों में इस बार हाहाकार है
क्योंकि मुकाबले में इस बार ईमानदार है
*
प्रधान पद पर इस बार ईमानदार बैठेगा
वो नहीं जो जनता से पैसे एंठेगा

ग्राम पंचायत चुनाव स्टेटस | गांव के विकास पर शायरी

उठाएँगे आवाज़ गाँव के विकास की
हर ग़रीब के लिए आवास की
करते हैं आप सब से वादा, टूटने नहीं देंगे 
डोर आप सबके विश्वास की
प्रधान पद हेतु हमें ज़रूरत है
युवाओं के जोश और बुजुर्गों की छांव की
अगर गाँव और क्षेत्र को करना है विकसित
तो ऐसे ग्राम प्रधान का चुनाव करो जो हो शिक्षित

गांव के विकास पर शायरी

एक ही नारा एक ही नाम
गांव का विकास गांव का नाम
*
गांव की सरकार आपके हाथ होगी
साथ बैठ गांव के विकास की बात होगी
*
बेईमान नेता बेईमान उसके बँदे 
इस बार बंद होंगे इनके सारे काले धँधे
*
हर पल रहेगा एक ही प्रयास
गांव की तरक्की गांव का विकास
*
जनता को है पूरा विश्वास
इस बार होगा क्षेत्र का विकास
*
पंचायत चुनाव का एक ही नारा
विकसित हो हर गांव हमारा

चुनावी नारे हिन्दी में 2021 | चुनावी स्लोगन

बड़े-बड़े पोस्टर बड़ी-बड़ी गाड़ियाँ
जनता बजाती रह गई ताड़ियाँ
*
बड़े-बड़े चाहे पोस्टर लगवा लो
झूठी ख़बरें अख़बारों में छपवा लो
*
बेईमानों को इस बार जनता हराएगी
भ्रष्टाचारियों चाहे जितने मर्ज़ी नारे लगवा लो
*
आवाज़ उठेगी हर गाँव की
दर्द मिटेगी हर पाँव की
*
विकास से गांव का इस बार बदलेगा नक्शा
हर महिला हर बेटी को मिलेगी सुरक्षा
सभी किसान भाइयों से करते हैं वादा
होगी इस बार सबके खेत खलियानों की रक्षा

चुनावी नारे हिन्दी में | चुनाव के नए नारे | प्रधानी चुनावी नारे

गाँव की सरकार कैसी होगी
राजा राम के दरबार जैसी होगी

प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी | क्षेत्र पंचायत चुनाव शायरी

प्रधान के पद की गरिमा को बना के रखेंगे
भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार का हिसाब रखेंगे
मौका मिला अगर जनता के आशीर्वाद से
तो विकास से पंचायत को चमका के रखेंगे

प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी 2021

प्रधान पद हेतु यह सिर्फ़ पोस्टर नहीं वादा है
दिन से भी चमकीली गांव की अब रात होगी
*
ग्राम का प्रधान ईमानदार बनाएं
इस बार सिर्फ़ ईमानदार को जिताएं
आओ मिलकर भ्रष्टाचार का गला दबाएं
सच्चे प्रत्याशी के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाएं
*
सोच समझ कर करना मतदान
फिर मत कहना नेता जी ने खड़े कर दिए 
अपने कोठी, बंगले और मक़ान

ग्राम प्रधान के पद हेतु पोस्टर शायरी

ग्राम प्रधान के पद के लिए,
चयन करो उचित उम्मीदवार का
गांव से कुशासन को मिटाने के लिए
इस बार गला दबाओ भ्रष्टाचार का
*
चुनावों में जो इतना पैसा उड़ रहा है
जनता पर उतना ही कर्ज़ा जुड़ रहा है
चुनकर भेजे थे जो क्षेत्र के नुमाइंदे
उन्हीं के हाथों से क्षेत्र उजड़ रहा है
*
नेतृत्व में विकास व्यक्तित्व में ईमानदारी
समाज सेवा की रखते हैं हर पल तैयारी
प्रधान के लिए इस बार कर दी उम्मीदवारी
साथ देने की जनता ने उठा ली ज़िम्मेदारी
*
नेता नहीं समाज सेवक चुनो
जो आपकी सुनें आप उसकी सुनो
*
करेंगे नहीं कभी भी प्रधान पद का अपमान
पूरे करेंगे क्षेत्रवासियों के हर अधूरे अरमान
गांव के विकास की इस बार नई गाथा लिखेंगे
हमारे पक्ष में चाहिए आपसे भारी मतदान
*
पोस्टर को सिर्फ कागज़ का टुकड़ा मत समझना
औरों की तरह हमें भी झूठ का मुखड़ा मत समझना
पंचायत के विकास के लिए चुनाव में उतरे हैं
अपने विकास के लिए चुनाव में खड़ा मत समझना

Post a Comment

0 Comments