दिवाली शुभकामनाएं Diwali Shayari, Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi
दिवाली की शाम सुहानी
जगमग करती रात निराली
सारे जग में खुशियां छाई
देखो रे दिवाली आई
नई उमंगे नया है मौसम
खुशियों की सौगात दिलाई
आई रे दिवाली आई
दीपावली की शुभकामना सन्देश
दीपावली का पावन त्योहार आया
जीवन में खुशियाँ बेशुमार लाया
लक्ष्मी विराजमान हो आपके भी घर में
दिवाली का पर्व शुभकामना संदेश लाया
दीपावली पर लव शायरी
दीपावली का पावन और शुभ त्यौहार
लाए आपके घर में सुख शांति अपार
खुशियों से भर जाए झोली आपकी
यही है इस दिवाली पर तमन्ना मेरी
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं
दीपावली फोटो शायरी | Diwali Wishes
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें अपना
हमारे देश में रोशनियों का मौसम आया है।
खुशियों के दीप जले आंगन में
खुशहाली का मौसम हो
बड़ों का आशीर्वाद मिले, अपनों का प्यार मिले,
ऐसी आपकी मंगल दिवाली हो।
दीपावली की बहुत-बहुत बधाई
Deepawali Photo - Diwali Image - Happy Diwali Images
दीपावली पर लव शायरी | Diwali Par Love Shayari
फूलों की शुरुआत कलियों से होती है
ज़िंदगी की शुरुआत प्यार से होती है
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है
अपनों की शुरुआत आपसे होती है।
Diwali Shayari in Hindi | दीपावली के मैसेज
Diye Se Roshan Rahe Aapka Ghar Dwar
Khushiya Aaye Jivan Mein Baar Baar
Safalta Har Dam Kare Aapka Intezaar
Diwali Ki Shubhkaamnaye | Diwali Msg in Hindi
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है
मुबारक हो आपको ये दिवाली
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
Diwali Par Shayari In Hindi
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
Diwali Shayari for whatsApp
Diwali Shayari, Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi
खूब मीठे मीठे पकवान खाएं
सेहत मैं चार चाँद लगायें
लोग तो सिर्फ चाँद तक गए हैं
आप उस से भी ऊपर जाएँ
दीवाली की शुभकामनायें।
दिवाली पर फनी शायरी
दिवाली हो खुशियों वाली तुम्हारी
और ये खुशियाँ हो प्यारी प्यारी
एक दीया मेरे नाम का जला लेना
अगर तुम्हे याद आये हमारी
दीपावली की शुभकामनाएं | Diwali Shayari for Girlfriend
दीप जलते रहे मन से मन मिलते रहे
गिले सिकवे सारे मन से निकलते रहे
सारे विश्व मे सुख-शांति की प्रभात ले आये
ये दीपो का त्योहार खुशी की सोंगात ले आये
दीपावली की शायरी 2022
तुम्हारे संग ही मनायेंगे दिवाली,
तुम्हारे बिना हर रात है काली,
तुम बिन ये दिल उदास रहता है.
तुम हो साथ तो चेहरे पर है खुशियों की लाली,
Diwali ki Shayari
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई, शुभरात्रि मित्रों
दीपावली पर कविता शायरी
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
Diwali Status in Hindi
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
Happy Diwali Photo
दीपावली शायरी डाउनलोड
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
Deepavali Message in Hindi
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर आप सभी को दीवाली का प्यार भरा नमस्कार
Diwali Par Shayari Hindi Mai
अँधेरा कितना भी घना हो एक दिया राह दिखा देता है,
बढ़ते रहें लगातार कदम तो हमें मंजिल पर पहुंचा देता है,
दिवाली तो पर्व है खुशियों के आगमन का इसलिए
आपकी जिंदगी खुशनुमा हो जाए ये दिल दुआ देता है।
Best Diwali quotes in Hindi
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
Diwali Shayari, Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi
राहें कितनी भी कठिन हों
तुम अपनी हिम्मत यूँ ही बनाये रखना,
हार जाओ तुम चाहे हजार दफा
जीत की उम्मीदों के दिये जलाये रखना।
Diwali Wishes in Hindi
हर दम खुशियां हो साथ
कभी दामन न हो खाली
हम सब की तरफ से
विश यू हैप्पी दिवाली
Happy Diwali Wishes and Quotes In Hindi
जला है दीप हुआ उजाला रौशनी ने है रात में डेरा डाला
लक्ष्मी जी हैं आने वाली फूलों की सजा रखी है माला,
हो गयी है सब साफ सफाई रंगोली भी है घर में सजाई
ऐसा आया त्यौहार है कि हर कोई बना हुआ मतवाला।
Happy Diwali Wishes in Hindi Font
दीप जलते और जगमगाते रहें,
हम आपको और आप हमको याद आते रहें,
जब तक जिंदगी है दुआ है हमारी,
आप ऐसे ही दीपक की तरह जगमगाते रहें।
Diwali Par Shayari
दीप जलें उम्मीदों के रोशन हर काली रात हो
दिल में दबी हर ख्वाहिश आज आज़ाद हो,
कष्ट मिटे सब जीवन के, हर खुशियाँ आबाद हों,
सुखा संपदा घर में बस जाए, भगवान् का ऐसा आशीर्वाद हो।
Happy Diwali in Hindi Language
दिवाली पर्व है खुशियों का
उजालो का, लक्ष्मी का
इस दिवाली आपकी ज़िन्दगी खुशियों से भरी हो
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
“हैप्पी दिवाली”
Happy Diwali Wishes Images
Happy Diwali Wishes Hindi
खुशियों का बाग़ लगे आँगन में
वो रात भी किस्मत वाली हो
दीपों से चमकता घर हो सारा
ऐसी मुबारक आपकी दिवाली हो।
Happy Diwali Quotes in Hindi
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
Diwali Shayari, Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi
मेरे दिवाली की रौशनी तुम हो,
इस रौशनी की लड़ी तुम हो
मेरे दिवाली की फ़ुलझड़ी तुम हो,
ऐसा लगता है सामने खड़ी तुम हो.
Best Diwali Quotes In Hindi
घर-घर हो खुशहाली,
हर कोई मनाये दिवाली,
गले मिलकर सबको कहो,
हैप्पी दिवाली।
Roshani bhi hogi, honge chiraag bhi
Awaaz bhi hogi, honge saaz bhi
Par na hogi uski parchaai, na uski aaahat
Bohot sooni hogi yeh diwali
Bin sanam kaise milegi mujhe raahaat
दिवाली पर शायरी | Diwali MSG for WhatsApp
दीपावली का ये पावन त्यौहार
जीवन में लाए खुशियों अपार
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार
शुभकामनाएं हमारी करे स्वीकार
आप सभी को दिवाली मुबारक
Happy Diwali Par Shayari
कोई टूटे तो उसे सजना सीखो
कोई रूठे तो उसे मानना सीखो
रिश्ते तो मिलते हैं मुक़द्दर से
बस उसे खूबसूरती से निभाना सीखो
Diwali Status for Family
आपका एवें आपके परिवार का हर दिन हर पल शुभ हो,
और आप उत्तरोत्तर प्रगति पथ पर अग्रसर रहे,
दीपावली महापर्व पर ऐसी शुभकामनाये !!!!!!
Diwali Par Shayari Download
लक्ष्मी जी के आगमन में है सबने दीपों की माला सजाई,
दिवाली के इस पावन अवसर पर आपको कोटि-कोटि बधाई।
Diwali Wishes for Army
आप हमारे दिल में रहते है,
इसलिए आपकी इतनी परवाह करते है,
हम से पहले कोई विश न कर दे आपको,
इसलिए सबसे पहले दिवाली विश करते हैं।
Diwali Shayari, Wishes, Msg, Status, Quotes in Hindi
दिवाली के बाद की सुबह उनके लिये बड़ी खुशियाँ लेकर आती है…
कुछ पटाखे तुम बिना जले ही फेँक दिया करो यारो।
Diwali Shayari for Army
आई आई दिवाली आई,
साथ माँ कितनी खुशियाँ लायी,
धूम मचाओ मौज मनाओ,
आप सभी को दिवाली की बधाई.
शुभ दीवाली
Diwali Par Shero Shayari
मिट्टी की भी कीमत बढ़ जाती है पटाखों के धुएँ में दुनिया
गाँव की चूल्हे वाली रसोई नज़र आती है
Deepavali Message for Family
आई आई दिवाली आई,
साथ में ढ़ेरों खुशियाँ लाई,
मौज मनाओ धूम मचाओ,
आप सबको दिवाली की बधाई।
Diwali Par Shayari
कह दो अंधेरों से कहीं और घर बना लें
मेरे मुल्क में रौशनी का सैलाब आया है.
Diwali Shayari
अंधेरा हुआ दूर रात के साथ
नयी सुबह आई दिवाली के साथ
अब आंखे खोलो देखों एक संदेश आया है
दिवाली की शुभकामना साथ लाया है
हैप्पी दिवाली
Diwali Par Shayari In English
Diwali Tum Bhi Manaate Ho,
Diwali Hum Bhi Manaate Hai,
Bus Farq Sirf Itnaa Hai Ki,
Hum Diye Jalaate Hain,
Aur Tum Dil Jalaate Ho
Diwali Status
झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये दीवाली आपके घर आँगन में,
धन धान्य सुख सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali
अनोखे रंगो में लिप्त आज दिवाली की ये रात निराली है
गली गली है रौशनी, और हर तरफ बस खुशहाली है।
Diwali Wishes Message in Rajsthani Language
आप रे और आपरे घर वालों ने म्हारी तरफ सु दीपावली की घनी घनी शुभकामनाएं.
दिवाली पर शायरी
दीवाली है रौशनी का त्यौहार,
लाये हर चेहरे पर मुस्कान,
सुख और समृधि की बहार ,
समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार
इस पावन अवसर पर
आप सभी को दीवाली का प्यार
Deepavali Wishes Surprise
मिल के होती थी कभी ईद भी दीवाली भी
अब ये हालत है कि डर डर के गले मिलते हैं
था इंतिज़ार मनाएँगे मिल के दीवाली
न तुम ही लौट के आए न वक़्त-ए-शाम हुआ
Diwali Par Shayari In Hindi
Happy Diwali Wishes Images
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली
शुभ दीवाली!
Diwali Wishes images 2022
मुस्कराते हंसते दीए तुम जलाना,
जीवन में नयी खुशियाँ तुम लाना,
दुख भूल कर सबको गले लगाना,
प्यार से सबके साथ दीवाली मानना!!
diwali par shayari in english
diwali par shayari hindi mai
diwali par shayari image
diwali par shayari photo
दिवाली पर शायरी
diwali par shayari
diwali par shayari in hindi
diwali par shayari photo
दीपावली पर शायरी बताइए
दीपावली पर शायरी फोटो
0 Comments