Ticker

6/recent/ticker-posts

Matlabi Shayari | मतलबी लोग शायरी | Matlab Ki Dosti | Matlabi Duniya Status Matlabi Log Shayari

मतलबी लोग शायरी | Matlabi Shayari | Matlab Ki Dosti | Matlabi Duniya Status Matlabi Log Shayari

नमस्कार दोस्तों आज इस पोस्ट में पढ़िए मतलबी लोग शायरी मतलबी दुनिया में सबकुछ मतलब के लिए ही होता है यहां कोई किसी का अपना नहीं होता दोस्त भी मतलब के लिए दोस्ती करते हैं वो अक्सर ही मतलबी दोस्त और मतलब की यारी रखते हैं। जमाना बहुत मतलबी हो गया है इस मतलबी जमाना में सारे रिश्ते मतलब के लिए होते हैं मतलबी यार अक्सर हमें मतलब निकल जाने के बाद धोखा दे जाते हैं। वैसे ही मतलबी लोगों के लिए हम लिए लेकर के आए हैं Matlabi Log Shayari Matlabi Dost Status Quotes in Hindi.

मतलबी लोग बदल जाते हैं मतलब के लिए
दिल तोड़ कर निकल जाते हैं मतलब के लिए

मतलब की दोस्ती है मतलब का ज़माना है
मतलब की है ये दुनिया मतलब से आना जाना है

मतलब का प्यार और दुनिया का बाज़ार
कब बदल जाए कोई ठिकाना नहीं!

मतलबी लोगों को पहले जो चाँद नजर आता है,
मतलब के बाद चाँद मे भी दाग नजर आता है।

मतलबी दोस्तों पर भरोसा करके
बहुत पछता रहे हैं गैरों को अपना करके


मतलबी लोग शायरी | Matlabi Log Shayari

ख़र्च कर दिया ख़ुद को,
कुछ मतलबी लोगो पर,
जो हमेशा मेरे साथ थे,
सिर्फ मतलब के लिए।

उनका मतलबी होना भी पसंद है हमें,
मतलब से ही सही याद तो करते हैं हमें।

दिलों में मतलब और जुबान से प्यार करते हैं,
बहुत से लोग दुनिया में यही कारोबार करते हैं।

मेरी दुनिया का हर शख्स मतलबी निकला,
घर एक आईना था बस वही वफ़ादार निकला।

देखो सब को अपनी तलब लगी है,
भीड़ बहुत है लेकिन सब मतलबी है।


जब अपनो को अपनो के दर्द से मतलब नही रहा
तब समझ आया इस दुनिया में कोई किसी का नही रहा..!

बदला हुआ वक़्त है ज़ालिम ज़माना है
यहां मतलबी रिश्ते है फिर भी निभाना है !

जो ख्वाहिशो के बाजार में मतलबी मंजर दिख रहे हैं 
ये सब दिखावटी चेहरो का कमाल है!

इस दुनिया की एक ही रीत है
जिससे हो मतलब उसी से प्रीत है..!

मतलब है तो रिश्ता है वरना
इस फरेबी जमाने में कौन किसको पूछता है..!


बुरे वक्त मे जो आप की कमियां
गिनाने लग जाए उससे बड़ा
मतलबी इंसान कोई नही है !

मतलबी दुनिया मे लोग खड़े है
हातो मे पत्थर लेकर मै कहा
तक भागू शीशे का मुकद्दर लेकर !

भुला देंगे तुम्हे भी जरा सब्र तो कीजिए
आपकी तरह मतलबी होने में जरा वक्त लगेगा

वाकिफ हैं हम दुनिया के रिवाजो से,
मतलब निकल जाये तो हर कोई भुला देता है

हम मतलबी नहीं कि चाहने वालो को धोखा दे ,
बस हमें समझना हर किसी की बसकी बात नहीं


Matlabi Status Hindi

मदद करने से मैं घबराने लगा हूँ,
समझते हैं लोग मैं मतलबियों का सगा हूँ।

मेरी मासुमीयत पर हंसते हैं,
मतलब निकालने वाले,
खुद को बहुत समझदार समझते हैं
ये शहरों में रहने वाले।

घड़ा भी पहले अपनी प्यास बुझाता है,
कौन है यहां जो मतलबी नही है।

इस शहर के लोग बहुत मतलबी हैं,
टूटते तारे को देख अपने लिए कुछ नायाब मांगते है।

निकल गया मतलब या और कोई काम लोगे,
बदनाम तो हो ही गये हैं और कितना नाम लोगे।


मतलबी लोग सामने तारीफ़,
और पीठ पीछे बुराई करते हैं।

मतलबी लोग आपके साथ नहीं,
बल्कि आपकी हैसियत के साथ होते हैं।

ना कोई कस्ती ना कोई किनारा
मतलबी है दुनिया मतलबी जग सारा
रिश्तों की डोर का अब ना कोई सहारा
मतलबी लोगो का मतलब का भाईचारा

जो मतलब के लिए छोड़ गए वो अपने नहीं होते,
जिसे साथ निभाना होता हैं वो मतलबी नहीं होते !!

अब न कोई उम्मीद है न किसी से शिकवा है !
जब अपने लोगों को भी मतलबी बनते देखा है !


मतलबी दुनिया शायरी | Matlabi duniya shayari

सब मतलब की यारी है,
यही दुनिया की सबसे बड़ी बीमारी है।

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स ख़ूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।

पहले तो बस सुना था,
तुमसे मिलकर जाना कि
दुनिया कितनी मतलबी है।

गर्म चाय भी देती है एक सीख हरदम,
मतलबी है दुनिया बहुत इसलिए फूंक फूंक कर रखना हर क़दम।

अगर मतलबी कहती है ये दुनिया तो हूं,
डर लगता है अक्सर कहीं खो तुम्हें ना दूं।


मतलबी इस दुनिया में
मतलबी तू भी बन,
चलता अगर साथ कोई,
साथ उसके तू भी चल।

लोग भी बड़ मतलबी होते हैं,
जब हो जरूरतें तो पास आते हैं,
वरना जरूरतें ख़त्म होने पर,
आपको छोड़ जाते हैं।

कोई कहता हैं दुनिया प्यार से चलती है,
कोई-कहता हैं दुनिया दोस्ती से चलती है,
लेकिन जब अजमाया तो पता,
दुनिया तो बस मतलब से चलती है।

बिना मतलब के इस दुनिया में,
कोई किसी का भला नहीं करता !

मतलब की दुनियां मतलब के लोग
यहाँ पीठ पीछे ही छुरा घोंप देते हैं लोग !



मतलबी दोस्त शायरी | Matlabi Dost Shayari

ऐसी मतलबी दोस्ती की जरूरत नहीं,
जो वक्त और माहोल के साथ बदलती हो।

अच्छे दोस्त आँखों में खटकने लगते है,
जब मतलबी लोग दोस्त बनने लगते है।

ऐसे दोस्तों से दोस्ती रखिये जो आपकी परवाह करते हैं,
मतलबी और इस्तेमाल करने वाले तो आपको ढूँढ ही लेंगे।

आशना होकर भी अजनबी से लगे,
इस दफ़ा तुम भी मतलबी से लगे।

नादान था दिल मेरा इसलिए उसको भी नादान समझ लिया,
वो तो इंसानी भेष में एक मतलबी शैतान था।

जिंदगी और मौत के संघर्ष में सिर्फ,
मतलबी लोगों से मुलाकात हुई !

अब बस चाय से याराना है,
क्यूंकि खुदगर्ज़ ये ज़माना है,
मतलबी लोगों से दूरी बनाना है,
उनको उन्हीं की भाषा सिखाना है।

मतलबी लोगों का दौर है यारों,
यहां देख कर भी अनदेखा करते हैं हज़ारों।

मतलबी लोगों की मीठी बात,
सम्भाल कर रखे अपनी जज्बात !

मतलब हमें बस उनसे था,
शायद इसीलिए वो मतलबी बन गए !


लोग खुद पर विश्वास खोने लगे हैं !
अब तो दोस्त भी मतलबी होने लगे हैं !

मतलबी दुनिया के लिए कोई,
रिश्ता मायने नहीं रखता।

इस मतलबी दुनिया में ज्यादा अच्छा बनना भीं,
खराब है !

वक्त कहाँ है किसी के पास,
जब तक कोई मतलब न हो खास !

जैसी तुम हो वैसी ही दुनिया है,
मतलबी तुम हो मतलबी दुनिया है !


मतलबी इंसान शायरी | Matlabi Insaan Shayari

खुदा से क्या सवाल करे उसने तो ये दिल बनाये
मतलबी तो इंसान को उसकी नियत ने बनाई।

वक्त आने दो हमारा भी जवाब भी देंगे,
हर एक मतलबी इंसान से उसका हिसाब भी लेंगे।

उम्र गुजरती गयी तेज रफ्तार की दर से
मतलबी लोगों की पहचान हुई
एक साहूकार की नज़र से
जो स्वार्थ के लिए सबको अपना मानते थे
पर मतलबी थे बस धोखा देना जानते थे।

मुझको क्या हक मैं किसी को मतलबी कहूँ,
मैं खुद ही खुदा को मुसीबत में याद करता हूँ।

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही,
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला !


मतलबी प्यार शायरी | Matlabi Pyar Shayari

इस दौर ए ज़माने ने मौज और मतलब को दे दिया प्यार का नाम,
दफन हो कर रह गयी किताबो मे सच्चे प्यार कि दास्तान।

इश्क़ बेमतलब ही सही,
पर मतलबी लोगो से हुआ।

कैसे कह दूँ इश्क मतलबी है उसका,
उसे मुझसे कोई फायदा भी तो नहीं है।

दिल-ए-मासुम ऐतबार कर लेता है थोड़ा प्यार पा कर,
तोड़ देती है दिल मेरा ये दुनिया मतलब निकाल कर।

हाँ बहुत मतलबी हूँ मैं भी इश्क़ में,
चाहता हूँ मैं उसे जो नहीं है मेरा।


मानता था मैं दुनिया के लिए,
कीमती होगा प्यार वहम था मेरा,
मतलबी निकला यह सारा संसार !

हुस्न के साथ मतलबी नकाब निकलता है,
अक्सर चमकता सोना खराब निकलता है।

सम्भल के चलना दोस्त इस मतलबी दुनिया के मखमली रास्तों पर,
यहां बर्बाद करने के लिये प्यार का सहारा भी ले लेते हैं लोग।

विश्वास की डोर एक धोखे से तोड़ जाते हैं
मतलबी लोग की फितरत है कि
वो अपनों को बीच रस्ते में छोड़ जाते हैं।

जिसे हमने अपना खुदा माना वो ही
बड़ा मतलबी और खुदगर्ज निकला।


मतलबी रिश्तों की एक सी कहानी हैं
अच्छे वक्त में मेरी अच्छाई
और बुरे वक्त में खामिया गिनानी है।

जिनको हमने इस दिल में बसा रखा था
उनका नाम तो मतलबी लोगो में आ रखा था।

आजकल तो प्यार भी मतलबी है,
पूरी दुनिया मतलबी लोगों से भरी पड़ी है।

बहुत मतलबी निकला ए-दिल तू मेरा होकर भी,
धड़कता तो तू मेरे सीने में है पर किसी और का होकर।

कुछ मतलबी लोगों को बस अपने दिल की परवाह होती है,
उन्हें किसी और का दिल टूटने से कोई मतलब नहीं।


बड़ा दर्द होता है मुझे ये जानकर
कि अब वो प्यार भुला बैठे है वो मुझे मतलबी मानकर।

जैसी दुनिया वैसे हम,
मतलबी दुनिया मतलबी हम ।

मतलब पूरा होने के बाद लोग बोलना तो दूर,
देखना भी छोड़ देते हैं !

दुनिया का पहला उसूल है जब तक काम है,
तब तक राम राम है,
उसके बाद न दुआ न सलाम है !

@@@

मतलबी लड़की शायरी | Matlabi Girlfriend Status in Hindi

सभी लड़कियाँ मतलबी नही होती हैं
कुछ को माँ बाप की खातिर अपने
अरमानों का गला घोटना पड़ता है।

कुछ की फितरत मगर कुछ की मज़बूरी होती है
जिंदगी में धोखे की लत इतनी जरुरी होती है
माना आप सिर्फ अपने मतलब को जानते हो
मगर उस मतलब के लिए हमे क्यों अपना मानते हो।

कुछ की फितरत और कुछ की मजबूरी होती है,
कुछ भी हो मतलबी होना ही गलत होता है।

फायदा उठाने के लिए इतने भी मतलबी मत बनो,
की लोग तुम्हें मतलबी कहने लगें।

देख लेना किसी दिन एहसास होगा तुम्हे की
था कोई अपना जो बिना मतलब चाहता था तुम्हें।

@@@

मतलबी दुनिया का किस्सा बड़ा पुराना हैं,
यह हर शख्स खूबसूरत चीजों के पीछे दीवाना है।

मतलबी लोगो की मीठी बातें ओह
ये तो सिर्फ एक दिखावा है।
चाहे आप भी उन्हें आजमालो
आपको भी धोखा मिलेगा ये मेरा दावा है।



और पढ़ें Read More 👇

Post a Comment

0 Comments