Chand Shayari Chand Par Shayari
शरद पूर्णिमा का चांद The Full Moon
बोल तुझको भला,
अब कहूं दोस्त क्या
तूने वो कर दिया,
जो न मुझसे हुआ
अब कहूं दोस्त क्या
तूने वो कर दिया,
जो न मुझसे हुआ
Chand Par Kavita In Hindi
मेरे इस चांद पर,
कुछ हुआ है असर
कभी इस पर नज़र,
कभी तुझपे नज़र
मुद्दतों बाद जीवन में,
पल आया है
कुछ हुआ है असर
कभी इस पर नज़र,
कभी तुझपे नज़र
मुद्दतों बाद जीवन में,
पल आया है
Chand Poem In Hindi
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
रास हो कृष्ण सा,
या के राधा का हो
गौरी-शंकर बने,
साक्ष्य जिस प्रेम के
उसकी राहों में अब,
कोई बाधा न हो
तेरी अद्भुत छटा से मन,
मुस्काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
ये शमां आज का,
सबको मोहित करे
इस धरा के वसन को,
सुशोभित करे
इस उज्जवल छटा से,
मन हर्षाया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
धड़काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
रास हो कृष्ण सा,
या के राधा का हो
गौरी-शंकर बने,
साक्ष्य जिस प्रेम के
उसकी राहों में अब,
कोई बाधा न हो
तेरी अद्भुत छटा से मन,
मुस्काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
ये शमां आज का,
सबको मोहित करे
इस धरा के वसन को,
सुशोभित करे
इस उज्जवल छटा से,
मन हर्षाया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
तूने सबके दिलों को,
धड़काया है
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
0 Comments