Balon Par Shayari in Hindi
मुहब्बत भरी गजल
गोरे गोरे गाल पर शायरी गाल गुलाबी शायरी
लम्बे-लम्बे, काले-काले बाल अच्छे लगते हैं
आप के ये गोरे-गोरे गाल अच्छे लगते हैं
आप के ये गोरे-गोरे गाल अच्छे लगते हैं
काश्मीर-व-शिमला, नैनीताल अच्छे लगते हैं
काश्मीरी सेब जैसे गाल अच्छे लगते हैं
हैं ये माह-व-साल ऐयाम-ए-जवानी के,हुजूर
हाँ, जवानी के ये माह-व-साल अच्छे लगते हैं
मीठी-मीठी याद,थोड़ा प्यार,थोड़ी सी तड़प
हमको अपने कल्ब(ह्रदय)के अहवाल अच्छे लगते हैं
दुख,मसाइब, बेकरारी,गम,मुहब्बत में, सनम
जान-व-तन के ऐसे भी जन्जाल अच्छे लगते हैं
जान ले तू भी, मुझे उन शायरो में, ऐ सनम
"फैज"अच्छे लगते हैं, "इकबाल"अच्छे लगते हैं
डाक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी,
द्वारा डॉक्टर रामचन्द्र दास प्रेमी राज चंडी गढी, डॉकटर इनसान प्रेमनगरी हाऊस, डॉक्टर खदीजा नरसिंग होम, रांची हिल साईड, इमामबाड़ा रोड, रांची-834001
1 Comments
उम्दा रोमांस शायरी
ReplyDelete