Ticker

6/recent/ticker-posts

Mohabbat Ke Rang shayari मोहब्बत के रंग शायरी रंग बदलने पर शायरी ग़ज़ल

Mohabbat Ke Rang Shayari

नज़र शायरी-निगाहों पर शायरी-आँखों पर शायरी

मोहब्बत के रंग शायरी

तिल को पाते ही उसे ताड़ बना देते हैं।
रंग में भंग जहां वाले मिला देते हैं।

लोग कुछ यूँ भी हैं दुनिया में जफ़ा कर के जो
रस्म ए उल्फ़त ही ज़माने से उठा देते हैं।

Nazar Shayari

तीर नज़रों के चला कर ये हुस्न वाले सब
ज़िन्दगी भर के लिए रोग़ लगा देते हैं।

रंग बदलने पर शायरी ग़ज़ल

वो फरिस्तों से नहीं कम हैं मान कर चलिए
नेकियाँ कर के जो दरिया में बहा देते हैं।

बाँट लेते हैं ख़ुशी साथ में सबके लेकिन
ग़म का हर्गिज़ नहीं दुनिया को पता देते हैं।

बीच रिश्तों के जो दीवार उठायें हीरा
ऐसी बातों को सदा दिल से भुला देते हैं।
हीरालाल यादव हीरा

Post a Comment

0 Comments