Ticker

6/recent/ticker-posts

रोमांटिक ग़ज़ल शायरी-Shayri for love-Romantic love shayari

 Very Romantic Shayari In Hindi For Girlfriend

रोमांटिक शायरी फोटो-romantic shayari photo

रोमांटिक शायरी फोटो | Romantic Shayari Photo

ग़ज़ल

इक अजब सी ताज़गी है मेरे दिल के आस पास
गोया कोई जल परी है मेरे दिल के आस पास

इस तरह अब हर ख़ुशी है मेरे दिल के आस पास
जैसे मेरी ज़िन्दगी है मेरे दिल के आस पास

ज़ुल्फ़ तेरी रेशमी है मेरे दिल के आस पास
इस लिए ही खलबली है मेरे दिल के आस पास

हर तरफ़ ही तीरगी है मेरे दिल के आस पास
किस क़दर की बेकली है मेरे दिल के आस पास

Romantic Shayari Image

नूर से उनके मुनव्वर इस तरह दिल है मिरा
जैसे हर सू चाँदनी है मेरे दिल के आस पास

आप की आँखों से पीने की तलब है बस मुझे
यूँ तो मय की इक नदी है मेरे दिल के आस पास

रात भर रोया है शायद मेरे पहलू में कोई
इक अजब सी ही नमी है मेरे दिल के आस पास

आप की आमद से रौशन हो गयी यह अन्जुमन
शम्स सी अब रौशनी है मेरे दिल के आस पास

आप के ही ह़ुक्म की तामील करता है सदा
आप की ही रहबरी है मेरे दिल के आस पास

क्यों ख़लिश मेहसूस हो सीने में मेरे ऐ फ़राज़
हाथ उसका मख़मली है मेरे दिल के आस पास
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद

Read more और पढ़ें:

इश्क मोहब्बत की शायरी Love Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari

Post a Comment

0 Comments