Ticker

6/recent/ticker-posts

बेटी का दर्द वेदना से भरा खत बेटी पर शायरी Beti Shayari in Hindi

Beti Ka Dard Sad Beti Shayari in Hindi

वेदना से भरा खत
नाज़ों से पाला जिस बेटी को 
उसे ससुराल वाले कलंकित बताते हैं
कहते हम अभागे हैं, जो तुम्हारी बेटी
का बोझ सच उठाते हैं।।

सुन के अपनी बेटी के लिए अपमानित शब्द
एक पिता का कलेज़ा चीर गया।।
वो पिता खुद को कोसे कह अभागा 
जीते जी आंसू से जख़्म सी ही गया।।

दिल पर पत्थर रख पिता बेटी के दहलिज़ 
से वापस लौट आता है।।
कहता समझा के अपनी निर्दोष बेटी को
बेटी पुण्य कर्म कर सबका दिल पसीज़ जाता है।।

आस लगाए थी बेटी पिता ससुराल के नर्क
से निकाल अपने घर आसरा देगा।।
आस टूटी बेटी की तब जब पिता खामोशी
से हार पीठ दिखा रुखसत ले जाता है।।

एक दिन बेटी का खत पिता के पते पर
पिता को मिल जाता।।
वेदनाओं से भरा वो खत आज भी बेटी 
के जिंदा होने का एहसास दिलाता।।

सच पिता उस दिन टूट गया इस कदर 
जैसे जिंदा कोई लाश कहलाता।।2।।

वीना आडवाणी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments