जीवन पर शायरी Jeevan Shayari प्यारा प्यारा सा जीवन प्यार भरा ये जीवन
गीत
विषय- प्यारा प्यारा सा जीवन
कुदरत की सौगात मिली है, महक उठा मधुबन।
जी भर कर जीना हमको, प्यार भरा ये जीवन।
खुशकिस्मत मानो खुदको, मानव तन है पाया।
बहुत बड़ा वरदान मिला है, है ईश्वर की छाया।
सब अंगो से तुम्हे संवारा, कर लो कुछ अब चिंतन।
जी भर के जीना हमको, प्यार भरा ये जीवन।
जी भर के तुम सृष्टि निहारो, देखो तो आकाश।
हर दिन सूरज आता मिलने, लेकर के प्रकाश।
फल -फूलों से तरु सुशोभित, करते हैं आमंत्रण।
जी भर कर जीना हमको, प्यार भरा ये जीवन।
बुद्धि बल का आशीष मिला, करने अच्छे काम।
हर जन का कल्याण हो, रहे जगत में नाम।
सरिता बन जाय जीवन, महको जैसे चन्दन।
जी भर कर जीना हमको, प्यार भरा ये जीवन।
करनी नहीं शिकायत हमको, निज पर है विश्वास।
परोपकार में जीवन बीते, अविरल करें प्रयास।
दुःख से नहीं डरना हमको, तोड़ दो सब बंधन।
जी भर कर जीना हमको, प्यार भरा ये जीवन।
कुंठा में न जीना हमको, तुलना है अभिशाप।
कर्म पथ पर बढे चलें, करें नहीं कोई पाप।
पुष्प जैसे खिलना हमको, पुण्य का हो अर्जन।
जी भर कर जीना हमको, प्यार भरा ये जीवन।
श्याम मठपाल, उदयपुर
0 Comments