Ticker

6/recent/ticker-posts

मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉन्ट Motivational Shayari In Hindi Font

मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी फॉन्ट Motivational Shayari In Hindi Font

साँसों का चुक रहा खज़ाना Motivational Shayari

गीत
विषय- साँसों का चुक रहा खज़ाना
हर पल हर दिन गुजर रहा है,
साँसों का चुक रहा खज़ाना।
गिनती की हैं साँसे तेरी,
नहीं चलेगा अब कोई बहाना।

धन- दौलत तू लाख कमाले,
महलोँ को तू खूब सजाले।
दुनियाँ तेरी मुठ्ठी में है,
शोहरत अपनी लाख दिखाले।
अहम ना पालो अपने मन में,
एक दिन तुझे छोड़ कर जाना।
हर पल हर दिन गुजर रहा है,
साँसों का चुक रहा खज़ाना।

प्रभु को न भूल कभी तू,
माया मोह में क्यों फँसा है।
नादानी करता तू हर दिन,
वक्त ये तुम पर हँसा है।
तेरी -मेरी करता तू हरदम,
हर दिन होता कोई फ़साना।
हर पल हर दिन गुजर रहा है,
साँसों का चुक रहा खज़ाना।

अमृत फल नहीं मिला किसी को,
दो दिन का जीवन तेरा।
नेक काम सब करले अपने,
नहीं रहेगा फिर ये डेरा।
सुनता नहीं तू अपने दिल की,
बुन रहा तू ताना -बाना।
हर पल हर दिन गुजर रहा है,
साँसों का चुक रहा खज़ाना।

मानव जीवन तुझे मिला है,
पुण्य के सब करले काम।
दया भाव हो सब जीवों पर,
सदियों तक तो तेरा नाम।
राजा -रंक सभी को जाना,
नहीं चलेगा तेरा ही गाना।
हर पल हर दिन गुजर रहा है,
साँसों का चुक रहा खज़ाना।

जन्म दिन तूने खूब मनाए,
ढेरों तेरे संदेशे आए।
साँसे तेरी कम हो गई,
कौन तुझको ये बतलाए।
पाप कर्म में काहे डूबा,
बनता फिरता तू तो दीवाना।
हर पल हर दिन गुजर रहा है,
साँसों का चुक रहा खज़ाना।
श्याम मठपाल, उदयपुर
***

जिंदगी पर प्रेरणादायक शायरी Motivational Shayari on Life In Hindi 

किसी भी तुफानों में
वहम जब बढ़ेगा,
यक़ीन टूट जायेगा,
सोचकर चलो जरा,
अपने जीवन में।

अहम होते है रिश्ते,
पल में है रूठ जातें,
बांधकर रखो उसे,
अपने संसार में।

संगम मन का करें,
कभी ना झूठ से डरें,
करो सामना झूठ का,
कांटों भरी राहों में।

मुकाम नहीं आसान,
उठेंगे कई तुफ़ान,
जीत का रखो हौसला,
किसी भी तुफानों में।

प्रा.गायकवाड विलास.
मिलिंद महाविद्यालय लातूर.
9730661640
महाराष्ट्र
***

समय पर मोटिवेशनल शायरी Motivational Zindagi Shayari 

रोज नई आशाएं
फ़ुरसत नहीं मिलती कभी यहां जीवन में,
रोज नई आशाएं जनम लेती है तेरे मन में।
भागदौड़ जिंदगी की खत्म ना होगी कभी,
आज ही जी लो ये जिंदगी तुम,कल किसने यहां देखा है।

छोड़ दो थोड़ी तुम कभी ये आशाएं,
सुख दुखों से भरी है ये सभी दिशाएं।
कहां जाओगे तुम सिर्फ सुखों की तलाश में,
सुख दुखों के बिना यहां कोई भी जीवन नहीं है।

बांटकर खुशियां चलो तुम अपने जीवन में,
गिर जाते है सभी पेड़ों के पत्ते भी यहां पतझड़ में।
जान लो यही है कुदरत की वो अंजान खुबियां,
फिर क्युं छाई है उदासी तुम्हारे जीवन में।

सुरज का भी एक वक्त होता है यहां पर,
वो भी ढल जाता है अपने ही समय पर।
फिर कैसी नाराजगी लिए बैठे हो तुम यहां,
ये मिली जिंदगी ही सबके लिए अनमोल तोहफा है।

कुछ ख्वाब जल भी जाएं अगर जिंदगी में,
तो उसी ख्वाब का मातम हम क्युं यहां मनाते है ?
देख लो कभी तुम उस खिलते फूलों को,
चार दिन की जिन्दगी में भी वो खुशबू अपनी फैलाते है।

फ़ुरसत नहीं मिलती यहां कभी जीवन में,
रोज नई आशाएं जनम लेती है तेरे मन में।
भागदौड़ जिंदगी की खत्म ना होगी कभी,
आज ही जी लो ये जिंदगी तुम,कल किसने यहां देखा है।

प्रा.गायकवाड विलास
मिलिंद महाविद्यालय लातूर.
9730661640
महाराष्ट्र

प्रेरणादायक हिंदी शायरी Motivational Poetry In Hindi

जीवन चक्र
वाणी में रखो सच्चाई,
सोचो ना कभी बुराई,
विद्या से जोड़ के नाता,
तम दूर कीजिए।

द्वेष मन से मिटाओ,
खुशी जहां में फैलाओ,
यही है वो मानवता,
ऐसी सीख दीजिए।

जीवन है ये सुन्दर,
प्यार भरा है सफर,
ख्वाब नैनों में भरके,
जरा हंस लीजिए।

जीवन चक्र ये न्यारा,
बनो किसी का सहारा,
सब छोड़ के जाना है,
ऐतबार कीजिए।

प्रा.गायकवाड विलास.
मिलिंद महाविद्यालय लातूर.
9730661640
महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments