Paise Ki Taqat Shayari | Paisa Bolata Hai Shayari
पैसा बोलता
आज के दौर में पैसा बोलता है
पैसा जिसके पास, उससे राज पैसा न खोलता है
भेद भाव कितना होता अमीर गरीब में
पैसा ही तो है जो इंसा को तौलता है।।
पैसे वाला दे कंबल आदि दान में
कितने फोटो दिखा इतरा डोलता है
गरीब है फटे हाल कपड़ो में दिखा अमीर
उसकी गरीबी के चिथड़े फोटो में खोलता है।।
घूम महंगी कारों में दिखा अमीर इतराता
गरीब शीशे में देख अपनी औकात तौलता है।।
अमीर दुत्कार गरीब को, गरीब मुस्कुराता
गरीब के चेहरे कि मुस्कुराहट कहती
इसमें इंसानियत यही घमंड झकझोरता है।।
आज के दौर में पैसा तो बोलता है
पर अमीर इंसानियत न भूल तू
किसी की आह से पैसा भी साथ छोड़ता है।।
वीना आडवाणी तन्वी
नागपुर, महाराष्ट्र
0 Comments