Jamhuriyat Par Shayari | Shayari on Democracy in Hindi Font
टूटी फूटी डेमोक्रेसी : जम्हूरियत पर शायरी Jamhuriyat Par Shayari
जहाँ सिर्फ़ नामों के बूते पर
लोगों को घेरा जाता हो
धर्म के आधार पर
सबको बाँटा जाता हो
जगह जगह पर नफ़रत की
सभाओं को सजाया जाता हो
जहाँ मिट्टी को भी किसी
मासूम के ख़ून से रंगा जाता हो
संप्रदायिकता की आग में
हिंसा भड़काई जाती हो
जहाँ अदालतों के फ़ैसले भी
एक तरफ़ा मालूम होते हों
क़ानून के रखवाले भी दंगाईयों
के साथ खड़े नज़र आते हों
जहाँ मज़लूमों को भी
जेलों में बंद किया जाता हो
जहाँ टोपी हिजाब कपड़ों को
अलग निगाह से परखा जाता हो
समानता की दुहाई देकर
एक समुदाय को निशाना बनाया जाता हो
गाँधी आज़ाद अंबेडकर के उसूलों को
ताक पर रख कर देश चलाया जाता हो
जहाँ राज नेता लोकतंत्र से
खिलवाड़ करते हों
जहाँ जनतंत्र का
भगवाकरण किया जाता हो
ऐसी जम्हूरीयत को
ऐसे सेक्युलरीज्म़ को
मैं नहीं मानता
मैं नहीं जानता....!!!!!
सिद्दीक़ी मुहम्मद उवैस
0 Comments