Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवनसाथी शायरी इन हिंदी Jeevansathi Shayari जीवन साथी पर शायरी स्टेटस

सच्चा जीवन साथी शायरी Life Partner Shayari Jivan Sathi Quotes Status in Hindi


जीवन साथी
तुम मेरे जीवन साथी हो,
हर लम्हा साथ हो।
सुहानी चाँदनी रात हो,
तारे हजार साथ हों।
दिल की कुछ बात हो,
मुहब्बत भरी बात हो।
दिल खोल कर आज बात हो।
सदा के लिये मुलाकात हो।
तुम मेरे जीवन साथी बनो
हर लम्हा तुम हमारे साथ,
यही मनमें एक आस हो।
नहीं और कोई अब बात हो।
तू मेरे लिये खास हो।
दिल हमारा आस-पास हो।।
कर्ज मुहब्बत का उतार हिसाब साफ हो जाए।
आँसु की फिक्र कहाँ मुहब्बत आँसु में घुल जाएं।
तुम हर लम्हा, मेरे साथ-साथ हो।।
लम्हें बुला रहे, बख्त के हम साथ हों।
महकता जहाँ, बागवान की बात हो।।
जिसके पड़ोस में बागवान न रहा।
वेवा बनी, सुहाग उसका न रहा।।
उसकी फिक्र, जरा परवाह कर।
हिम्मत बढ़ा, जीवन साथी न रहा।। 

पुष्पा निर्मल

जीवनसाथी शायरी इन हिंदी

जीवन साथी पर शायरी स्टेटस
जीवन साथी शायरी
जीवनसाथी शायरी
सच्चा जीवन साथी शायरी

जीवन साथी स्टेटस इन हिंदी

जीवनसाथी के लिए शायरी
Jeevansathi Shayari Life Partner Shayari Jivan Sathi Quotes Status in Hindi

Post a Comment

0 Comments