Ticker

6/recent/ticker-posts

दीपावली अनोखी शायरी दीपावली ग़ज़ल|Best Diwali Shayari Dipawali Kavita

दीपावली दरवाजे की शायरी

सभी दोस्तों को दीवाली मुबारक

सब को दीपावली की हार्दिक चमक, बधाई, और शुभकामनाएं तथा रौनक से अपनी आँखे खैरा करने और अपने दिलो को मुनव्वर करने के मवाके मुयस्सर हो

दीपावली के उपलक्ष में शायरी

दीपावली शायरी

दीपावली स्टेटस शायरी

ताजा जदीद नवीन गजल गीतल
जो उजाला है लाई दीवाली
मेरे यारो को भाई दीवाली

देख कर दोस्तो की दीवाली
मैंने भी है मनाई दीवाली

देख कर दुश्मनों की दीवाली
मैंने अपनी दिखाई दीवाली

दोस्तो को खिला रही है आज
रौशनी की मिठाई दीवाली

हाथ से हाथ,दिल से दिल भी मिले
सब ने ऐसे मनाई दीवाली

रात भी दिन की तरह लगती है
साथ उजाले को लाई दीवाली

सब अंधेरे मिटाने की खातिर
साथ उजालो को लाई दीवाली

दीपो के रूप में मेरे यारो
सब जगह जगमगाई दीवाली

सब घरों तक उजाला पहुंचेगा
ये उजाला है लाई दीवाली

कुमकुमो से सजे हुए हैं घर
सब घरों में समाई दीवाली

हो मुयस्सर उजाला यारो को
ये उजाला है लाई दीवाली

दीप के बदले दिल जलाके यहाँ
मैंने भी है मनाई दीवाली

कुछ पटाखे,अनार,बम,बारूद,
सब जला कर मनाई दीवाली

आज शब इश्क और वफा की शमा
मैंने भी है जलाई दीवाली

दिल जला कर मिठाइयां खा कर 
हमने भी है मनाई दीवाली

शम्ओ की शक्ल में सनम मेरे
सब जगह जगमगाई दीवाली

दुश्मनो को गले लगाया मैंने
ऐसे मैंने मनाई दीवाली

दोस्तो,दुश्मनों से मिल लो आज
अच्छा मौका है लाई दीवाली

यारों ये रात भर की है दुल्हन
ये उजाला है लाई दीवाली

लोगो रावण से जीत कर आये
रामो-लछमन को भाई दीवाली

'कैस' वीराने में जलाया 'दिल'
ऐसे उस ने मनाई दीवाली

रामो-बिस्मिल प्रेमनाथ को भी
जह्न और दिल से भाई दीवाली

'कैस' वीराने में जलाया दीप
उसको भी तो है भाई दीवाली

राम,सीता,भरत, वगैरा को
दोस्तो खूब भाई दीवाली

दश्तो-सहरा में शम्मे रौशन की
'कैस' ने भी मनाई दीवाली

'राम' 'इनसान' 'दिल' वगैरह को 
हर जहाँ में है भाई दीवाली

कैस, जावेद, फैज,अशरफ़ को
क्यो पसन्द आई,भाई दीवाली

राम भगवान मुस्कुराते हैं
जब मनाती है 'माई' दीवाली

फिर मुसर्रत के अश्क आँखों में थे
दीपो में मुस्कुराई दीवाली

लोगों का हाल है बड़ा खस्ता
लोगों को फिर रुलाई दीवाली

है विषय चिन्ता का,जुआ में ही,
पत्नी हर वाई,भाई दीवाली

आ गया दौर कैसा? ऐ रामा
खुद-ब-खुद ही लजाई दीवाली

दोस्तो! हम भी याद रक्खेंगे
इस बरस क्या मनाई दीवाली

शायर : डॉक्टर इनसान प्रेमनगरी,
द्वारा डॉक्टर रामचन्द्र दास प्रेमी राज चंडी, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, डॉक्टर खदीजा नरसिंग होम, रांची हिल साईड, इमामबाड़ा रोड, रांची-834001

Post a Comment

0 Comments