Ticker

6/recent/ticker-posts

बेरोजगारी और गरीबी पर शायरी स्टेटस कोट्स Berojgari aur Garibi Shayari

Berojgari aur Garibi Shayari Quotes Status Slogan in Hindi

बढ़ती बेरोजगारी पर शायरी इस शीर्षक से यह पोस्ट किया जा रहा है पढ़ेंगे— बेरोजगारी पर व्यंग्य शायरी, डिग्री पर शायरी, बेरोजगार युवा और नौकरी का दर्द शायरी, कोट्स, स्टेटस, स्लोगन, बेरोजगार का दर्द शायरी, Unemployment Berojgari Shayari Status Quotes in Hindi

बढ़ती बेरोजगारी पर शायरी

बेरोजगारों की हालत हुई है खराब
अधूरे हैं सपने अधूरे हैं ख्वाब
गुजरेगी अब जिंदगी किस तरह
सरकार देती नहीं है जवाब
**

जरा बताए मेरी समझदार सरकार
क्या नहीं हूं मैं रोजगार का हकदार
***

चुनाव के समय लंबे चौड़े वादे करती है सरकार
चुनाव के बाद बेरोजगारों को सताने को हो जाती है तैयार
***

कोई फर्क नहीं पड़ता कि लोग कितने बेरोजगार हैं
इसलिए कि अब डिजिटल हो चुकी हमारी सरकार है
***

बेरोजगारी का दर्द शायरी

बेरोजगारी का दर्द क्या है
यह तो बेरोजगार ही जानते हैं
नेता और मंत्रियों को क्या
वह तो सिर्फ लूटना जानते हैं
***

बेरोजगारी के दर्द से छुटकारा पाएं कैसे
सोई हुई सरकार है जगाए कैसे
***

बेरोजगारी की मार जनता चुपचाप सह रही है
सरकार भी तोंद निकाले चुपचाप सो रही है
***

Berojgari Shayari 2 Line Hindi Me

चैलेंज बन चुका है इस दौर में पैसे कमाना
बड़ा मुश्किल है बेरोजगारी में घर चलाना
***

Unemployment Status in Hindi

देखकर पढ़े-लिखे बेरोजगारों को
डरने लगे हैं लोग बच्चों को पढ़ाने से
***

जिस देश में रहती थी कभी सोने की चिड़िया
वहां अब रहते हैं सिर्फ बेरोजगारों की पीढ़ियां
***

बेरोजगारी पर शायरी

जो अनुभव है वह तो काम में लग जाते हैं
पढ़े-लिखे लोग रोजगार ढूंढते रहते हैं
***

बेरोजगारी पर शायरी | Berojgari Par Shayari

चांदनी चाँद से होती है
सितारों से नहीं,
मोहब्बत सरकारी नौकरी वालो से होती है
बेरोजगारों से नहीं।
***

प्यार करने का मौका तो सिर्फ
बेरोजगारों को मिलता है
नौकरी वाले लोग तो शादी कर लेते हैं
***

बेरोजगारी स्टेटस | Unemployment Status | Berojgari Status

पढ़ना लिखना तो था बड़ा ही आसान
रोजगार ढूंढने में लोग हैं परेशान
***

बेरोजगारी स्टेटस

ऑनलाइन पढ़ाई के नाम पर जेब हो रहा खाली
बेरोजगारों के लिए सरकार ने नई मुसीबत बना ली
***

बेरोजगारी पर शायरी

इतना बढ़ गया है बेरोजगारी का बोझ
जिंदगी का बोझ उठाया नहीं जाता
***

Unemployment Quotes in Hindi

पढ़ लिख कर बन गया समझदार
अब दर-दर भटक रहे हैं बेरोजगार
***

Berojgari Shayari 2 Line Hindi Me | बेरोजगारी शायरी 2 लाइन हिंदी में

बेरोजगारी के कारण मुंह छिपाना पड़ता है
रिश्तेदारों से मदद मांगो तो बहाना करता है
***

बेरोजगारी शायरी

अच्छी पढ़ाई करके भी आप बेरोजगार हैं
समझ लीजिए या सरकारी चमत्कार है
***

भुख से मरना ही बेहतर है,
रोटी और रोजगार न माँगो।
***


berojgari-gareebi-shayari-quotes-status-slogan-in-hindi-unemployment-status-quotes


बेरोजगारी और गरीबी पर शायरी स्टेटस कोट्स Berojgari aur Garibi Shayari

शीर्षक : बेरोज़गारी और गरीबी

नाम तभी तुम अपना कुछ कमा पाओगे।
भूखों की भूख जिस दिन तुम मिटाओगे।

बेरोज़गारी बेकारी कैसे? मिटा तुम रे पाओगे।
मजदूरों से चक्का जाम कबतक करवाओगे।

तभी तुम सच्चे नेता श्रेष्ठ भारतवर्ष के कहला पाओगे।
हाथ में डंडा - झंडा ले कितना पटना-दिल्ली जाओगे।

गरीब लाचार को खुश कर ही मसिहा बन पाओगे।
अमीरों के तलवे चाट खाक में मिला मिटा पाओगे।

नाम तभी तुम अपना कमा कुछ पाओगे।
भूखों की भूख जिस दिन तुम मिटाओगे
उपर से सावन का पानी चारों तरफ बर्बादी कैसे तुम बचाओगे

जय हिन्द जय भारत वंदेमातरम
पुष्पा निर्मल
@@@

बेरोजगारी पर अनमोल विचार - Unemployment Quotes in Hindi

हम दुनिया में सम्मान तभी जीत सकते है,
जब हम आंतरिक रूप से मजबूत हों और
अपने देश से गरीबी और बेरोजगारी को दूर कर सके.
लाल बहादुर शास्त्री

Post a Comment

0 Comments