प्यार बढ़ाने वाली शायरी Love Shayari
अहमियत
तुम जो आये सनम,जिंदगी में मेरे,
पांव धरती पे अब तो,मेरे न पड़े।
पांव धरती पे अब तो,मेरे न पड़े।
Pyar Bhari Shayari Love Shayari
बेहद प्यार वाली शायरी Love Shayari
तुम जो आये सनम,जिंदगी में मेरे,
पांव धरती पे अब तो,मेरे न पड़े।
इस कदर तुम मेरे दिल में आना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
मेहरबां रब हुआ, शुक्रिया-शुक्रिया,
खुशनसीबी मेरी,आपको दे दिया ।
अब चलेगा न कोई,बहाना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
अब ये धड़कन भी तो,गुनगुनाने लगी,
रौशनी प्यार की,जगमगाने लगी।
प्रीत दिल से अब ऐसे, निभाना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
पांव धरती पे अब तो,मेरे न पड़े।
इस कदर तुम मेरे दिल में आना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
मेहरबां रब हुआ, शुक्रिया-शुक्रिया,
खुशनसीबी मेरी,आपको दे दिया ।
अब चलेगा न कोई,बहाना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
अब ये धड़कन भी तो,गुनगुनाने लगी,
रौशनी प्यार की,जगमगाने लगी।
प्रीत दिल से अब ऐसे, निभाना सनम,
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
फिर न जाना, न जाना, न जाना सनम।
प्रीतम कुमार झा
महुआ, वैशाली, बिहार
0 Comments