गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी
हुनर ये सिख भी जाएगा खुल के जीने का।
तुम इस चराग़ को बस आँधियों में पलने दो।
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी
बड़ी चतुराई से तुमने छुपाया दिल के ज़ख़्मों को।
मगर उधड़े हुए धागे रफूगर से न बच पाए।
प्यार भरी गुड मॉर्निंग शायरी हिंदी
लिखा है आख़री ख़त ! क्यों यक़ी करती नहीं आँखें
तेरे अल्फ़ाज़ भी सच्चे अगर हैं भी तो कितने हैं।
फनी गुड मॉर्निंग शायरी
उजाले अपनी यादों के तुम अपने पास ही रक्खो।
छुपा लो इनको आँचल में, हमारी शाम होने दो।
भरोसा तोड़ना स्टेटस इन हिंदी
अगर हों दूरियां दिल मे भरोसा टूट जाता है।
नज़र के सामने अपने, सहारा टूट जाता है।
खूबसूरत गुड मॉर्निंग शायरी डाउनलोड
मेरे जीवन का हर लम्हा तो गुज़रा याद में तेरी।
मगर दिल चाहता है आज तुझको इक नज़र देखूँ।।
गुड मॉर्निंग लव शायरी
समझ पाएगा कैसे दिल तेरी दुनिया की रस्मों को।
ख़ुदाया जो इन्हें समझे मुझे ऐसा जिगर दे दे।
सुबह की खूबसूरत शायरी
वो माज़ी में जो हमने प्यार के लम्हे गुज़ारे थे।
वो मंज़र याद आता है तो दिल मीलों उछलता है।
माज़ी -- बीता समय
मंज़र -- नज़ारा
गुड मॉर्निंग शायरी इन हिंदी
इक ज़िया आँखों से मेरी वो चुरा कर ले गया।
जो बचा रक्खा था दुनिया को दिखाने के लिए।
ज़िया - चमक, प्रकाश
गुड मॉर्निंग लव शायरी इन हिंदी फॉर गर्लफ्रैंड
दिखाते दर्द हम कैसे, सुनाते दास्ताँ कैसे।
हमें कहना नहीं आया, उन्हें सुनना नहीं आया।
अरुण सरकारी
0 Comments