Good Morning Shayari Image-गुड मॉर्निंग शायरी फोटो
In This Post You Can Read Very Interesting Good Morning Shayari And Messages For Your Friends And Relatives Like This : Good Morning Shayari Hindi, Good Morning Shayari Pic, Good Morning Shayari Image, Good Morning Shayari Photo, Good Morning Shayari For Girlfriend And Boyfriend Thank You Very Much.
Good Morning Zindagi Shayari Image
Good Morning Shayari Pic-गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी
हर्षित प्रेषित नमन स्वीकार करें
नव ताल लय नव सृजन आज
शुरु हुआ
शत-शत प्रणाम पित मात गुरुजनों को मेरा
नवरस नवग्रह शांति सरस आया बढ़ता हुआ
मित्र बंधु बांधव आप सबको प्रणाम
मुस्कुरा लें मिलकर इक्कीस का नव सबेरा हुआ
शबनम उतर आई जब पुष्प उपवन में खिला
फिजा में देख हर तरफ जवानी का डेरा हुआ
लता प्रासर
Good Morning Shayari Pic-गुड मॉर्निंग दोस्ती शायरी
तितलियों की उड़ान मुबारक
धूपिया नमस्कार
आ पहुंचे हैं
नई कशक
के साथ
रुठ कर
कविता मेरी
क्यों बैठी है
नये दशक में
नई उड़ान
तुम्हें भरनी है
आओ संग मेरे
मेरी उंगली पकड़
चलो दूर तक
मिट्टी पानी हरियाली
संग सैर करते हैं
लता प्रासर
Good Morning Shayari Attitude-गुड मॉर्निंग जान शायरी
मटर के सफेद और बैंगनी फूल मुबारक
पौष मास का नमस्कार
मिलना मिलाना साथ निभाना लगा रहता है
बिना किसी प्रश्न के दोस्ती बहुत मुश्किल है
कोई कुछ कह दे दिल अपनों से लगा रहता है!
लता प्रासर
Good Morning Shayari And Image
आंगन की खिलखिलाहट मुबारक
कोहरामयी सुप्रभात
हवाओं संग
कुछ यूं हुआ
कुछ फूल खिला
कुछ कलियां इतराई
मिट्टी में पसर पसर
हरियाली है छाई
कुछ ख़्वाब
सरकते बहकते रहे
प्रकृति के करीब
खुल गया भाग्य
ऐसे मौसम
लता और द्रुम का!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Apno Ke Liye
पुस की तपिश मुबारकहृ दयतल से नमस्कार
किलकने को भटक रहा मन
कितना आगे बढ़ गये हमलोग
मिलने जुलने को भटक रहा मन
महला दो महला बढ़ता जाता
धूप-छांव यह का खेल निराला
पक्का पक्का सबकुछ लगता
मिट्टी पाने को भटक रहा मन!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Achi Wali
कुहासों का लिहाफ मुबारक
सर्दीली सुप्रभात
अपनों के बीच अपना बनने की बारी आई है
ठिठुर रहा हल्कू देखो पूस की रात आई है
अन्नदाता के संग खड़े रहने की बारी आई है!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Best Friend
लहलहाता सरसों बुला रहा पगडंडियों पर
पूसिया सुप्रभात
नदी है पत्थरों को रौंदती हुई गुजरती रही
उसके संग संग चलती रही मिट्टी भी हौले हौले
मुठभेड़ कर बाधाओं से समंदर से मिलती रही!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Best
पूस की रात का स्वागत शुभरात्रि
पार से
कोलाहल उसे
दस्तक दे रहा
मौन खड़ा
चहारदीवारी
मूक दर्शक
बना रहा
भीतर वे और वे सब
किंकर्तव्यविमूढ़
सबकुछ
अनसुना
कर रहे!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Dosti
लहराते फसलों की मस्ती मुबारक
शुभप्रभात
खोये से हो क्यों ओ मेरे कंत
क्यारी क्यारी प्यारी प्यारी
रंग सुंगध है पसरा पसरा
आओ करें प्यार जीवनपर्यंत!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Dosti Ke Liye
हेमंत ऋतु को शत् शत् नमन
लिहाफमयी सुप्रभात
कृषि कर्म भी है प्रसव पीड़ा
नव सृजन ही है प्रसव पीड़ा
पहली सांस से अंतिम सांस तक
कर्म धर्म और ज्ञान प्रसव पीड़ा
रुदन निसृत कर भुलाया प्रसव पीड़ा
ताना बाना बुना सहेजकर प्रसव पीड़ा
मुक्त होने को पाला बन्धन और निबंधन
मुक्ति को बांधकर मिला प्रसव पीड़ा!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Couple
क्यारी क्यारी हरियाली मुबारक
हेमंती सुप्रभात
प्रेम की सेतु से बंधे दोनों कायनात समेटे रहते हैं
ऋतुओं सा रंग व खुशबू सहेजना और बिखेरना
चलों कुछ पल हम भी गुमनामियों में गुजारते हैं!
लता प्रासर
Good Morning Shayari Dosti
उत्तराषाढ़ नक्षत्र का स्वागत
पूस का तपिश भरा नमस्कार
वसुंधरा संग खुशहाल दिखने वाले
रंग और खुशबू की धारा बहती है
नमन तुम्हे मिट्टी से मिट्टी गढ़ने वाले!
मन का एक कोना है तुझे समर्पित
अपने भाव और शब्द करूं तुझे अर्पित
तेरी आंखों से प्रकृति को रही निहार
ओ किसान तुझसे मस्तक है मेरा गर्वित
लता प्रासर
0 Comments