Ticker

6/recent/ticker-posts

Romantic Shero Shayari-रोमांटिक शेरो शायरी

Romantic Izhaar Shayari-रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी

In This Post You Can Read Most Beautiful Romantic Shero Shayari Izhaar Shayari Romantic Shayari For Wife In Hindi रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई, सदाबहार रोमांटिक शायरी, अच्छी रोमांटिक शायरी, रोमांटिक शेरो शायरी, बेहद रोमांटिक शायरी, रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी

Romantic Shero Shayari-रोमांटिक शेरो शायरी

Romantic Shayari For Wife In Hindi

जदीद गजल/ गीतल/गजलनुमा/आजाद गजल 

कभी भी नये गुल खिला तो न लोगी!?
कहीं भी गुलिस्ता सजा तो न लोगी!?

मुहब्बत में मुझको दगा तो न दोगी!?
किसी और से दिल लगा तो न लोगी!?

Romantic Shayari For Girlfriend

ये बचपन की चाहत जवाँ होने देना!
जवानी में मुझको दगा तो न दोगी!?

हर इक दिन मेरे घर चली आ रही हो!?
किसी दिन मेरा दिल चुरा तो न लोगी!?

हिफाज़त से दिल को रखा है मैंने तो!
किसी रोज,दिल को चुरा तो न लोगी!?

रोमांटिक शायरी हिंदी में लिखी हुई

बड़ी ही हिफाजत से खुद को रखा है!
कहीं मुझ से मुझको चुरा तो न लोगी!?

कभी ऐश-व-आश्रित का लालच न करना!
कि अय्याशो से तुम मजा तो न लोगी!?

मुसलमानों का रब दिखाई न दे है!?
"कृष्णा" के बदले, "खुदा" तो न लोगी!?

सदाबहार रोमांटिक शायरी

जहाँ में न हरगिज़ दगा करना, गोरी!
" प्रेमी" से तुम बद-दुआ तो न लोगी!?

किसी और से तुम मजा तो न लोगी!?
निगाहें अचानक चुरा तो न लोगी!?

कभी हो छलावा?, हमारे एलावा!
किसी और को घर बुला तो न लोगी!?

अच्छी रोमांटिक शायरी

अभी भी तो वादा करो, जान-ए-जानाँ!
फरेब-ए-मुसल्सल मुझे तो न दोगी!?

बेहद रोमांटिक शायरी

कसम मेरी खा के, तु इतना बता दे!
किसी और से तू मजा तो न लेगी!?

तेरा चेहरा, तेरे जिगर का है दर्पन!
ये दर्पण किसी को दिखा तो न दोगी?

तेरे दिल में क्या है!?,अभी मैं बता दूँ!?
तु दुनिया का हर इक मजा भूल जाये!!

सजन रे!, अभी तुझ को जम के मजा दू!!
हम अपने रुखो से ये घूंघट हटा दें!?

ब-यक-वक्त तुम को कयी चाँद दिखा दे!!
हरीम-ए-मुहब्बत में आ कर तो देखो!!

ब-यक-वक्त कुछ चाँद तुम को दिखा दे!?
हर इक अंग का तुम भी दर्शन करोगे!?

ब-यक-वक्त सब अंग तुम को दिखा दे!?
रोमांटिक शायरी फॉर गर्लफ्रैंड हिंदी

आओ मिलाकर नज़र से निगाहें!
बाहों में भर लूँ! गले से लगा लें!

बदन थरथराए, ये दिल कपकपाए, 
सर्दी बड़ी है! मुझे संग सुला लें

दो जिस्मों का रिश्ता, हो जाने दो अब
बाहों के झूले में मुझको झुला दे!

गले से लगा ले, दिल में बसा ले!
मोहब्बत का जलवा मुझे अब दिखा दें

चलो चुपके चोरी चोरी...
करें दिल की चोरी गोरी...
दिल में बसा लूँ... नजर में छुपा लूँ!

कहीँ मुझसे दामन छुड़ा तो न लोगी!
किसी और से दिल लगा तो न लोगी!
 
डॉक्टर रामचन्द्र दास प्रेमी राज चंडी गढी उर्फ रामा दिलीपकुमार, द्वारा डॉक्टर इन्सान प्रेमनगरी, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, डॉक्टर खदीजा नरसिंग होम, रांची हिल साईड, इमामबाड़ा रोड, रांची-834001.
जदीद गजल/ गीतल/गजलनुमा/ आजाद गजल इस रंगीन, फहश,चिरकीन-रंगी कविता या नवीन गजल के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे!

ऐलान-ए-ख़ास ! आप सब ध्यान दें !!
क्या आप फ़िक्रमंद हैं ?? और परेशान भी !
तो देर किस बात की!???
फौरन मिलिए !
और अपनी दुनिया ख़ुशनुमा और आबाद कीजिए!!
नफसियाती बीमारियों, जिसमानी अम्राज,वगैरा के इलाज के लिए जल्द  सम्पर्क करें  :-
DR.RAMDAS RAJKUMAR DILEEP KAPOOR PREMI RAJ CHANDIGARHI, CARE OF DR.INSAAN PREMNAGARI, DR.JAWED ASHRAF QAIS FAIZ AKBARABADI COTTAGE,KHADEEJA NURSING HOME,RANCHI HILL SIDE,IMAM BARA ROAD,RANCHI,PIN CODE:834001,MOB.PH.NO : 6201728863

Post a Comment

0 Comments