मेरी अधूरी मोहब्बत शायरी इमेजेज | Shayari On Life Image
अधूरी मोहब्बत शायरी इन हिंदी | अधूरी मुलाकात शायरी
ग़ज़ल
आते - आते फूल पर जैसे जवानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी हर कहानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
अपनी उल्फ़त का सिला बस ये निशानी रह गई।
आप की तस्वीर दिल में इक पुरानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
इश्क़ की अपने फ़क़त यह तरजुमानी रह गई।
उजड़ी -उजड़ी दिल की मेरे राजधानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
छोड़ कर वो चल दिया जब तन्हा मुझको राह में।
कसमसाती हाय मेरी ज़िन्दगानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
अधूरा प्यार शायरी | अधूरी मोहब्बत स्टेटस
तोड़ तो डाला मेरा दिल लूट भी लेते सनम।
दिल पे मेरे आप की यह मेहरबानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
शीश ऐ दिल में मिरे तस्वीर अपनी देख कर।
रंग चेहरे पर लिए वो ज़ाफ़रानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
बे वफ़ा तुम भी नहीं थे बे वफ़ा हम भी नहीं।
फिर शिकस्ता किस लिए अपनी कहानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
याद करके आप को हम मुस्करा लेते हैं अब।
बस ख़यालों में ही अपने शादमानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी शायरी
तोड़ कर वो चल दिए जब दिल हमारा ऐ फ़राज़।
अश्क बरसाती हुई यह रुत सुहानी रह गई।
ज़िन्दगी की यूँ अधूरी...
सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद यू.पी.
0 Comments