Ticker

6/recent/ticker-posts

इश्क मोहब्बत की शायरी Love Shayari | Pyar Mohabbat Ki Shayari

इश्क मोहब्बत की शायरी | मोहब्बत भरी शायरी Romantic Love Shayari

ग़ज़ल

शरमा के हम से ऐसे न नज़रें चुराइए।
कुछ लबकुशाई कीजिए हँसिए हँसाइए।

मिलता है चैन आपके दीदार से हमें।
वल्लाह अब तो रुख़ से यह पर्दा हटाइए।

तकते हैं राह आपकी शब रोज़ ऐ सनम।
भूले से ही सही कभी तशरीफ़ लाइए।

जचती नहीं हैं आपके रुख़ पर उदासियाँ।
यूँ मत उदास बैठिए कुछ मुस्कुराइए।

मिल जाएगा क़रार दिल ए बेक़रार को।
कुछ मेरी सुनिए और कुछ अपनी सुनाइए।

दीवारो दर उदास हैं जाले हैं हर तरफ़।
इस घर का भी नसीब कभी जगमगाइए।

गाहे ब गाहे बात भी होती रहे सनम।
नम्बर हमारा लीजिए अपना बताइए।

हर शेअ़र में है इसके तग़ज़्ज़ुल कमाल का।
फिर से ग़ज़ल फ़राज़ यही गुनगुनाइए।

सरफ़राज़ हुसैन फ़राज़ पीपलसाना मुरादाबाद

शायरी मोहब्बत फोटो Love Shayari Photo | Love Shayari Image

शायरी मोहब्बत फोटो Love Shayari Photo | Love Shayari Image

खूबसूरत मोहब्बत शायरी Heart Touching Love Shayari In Hindi For Girlfriend

 ग़ज़ल 
आप इतना तो करते हमारे लिए।
लब पे मुस्कान रखते हमारे लिए।

कोई अपना है ऐहसास होता हमें।
दो क़दम तुम जो चलते हमारे लिए।

आपके ग़म भी हँसकर उठा लेते हम।
ग़म सजा कर तो रखते हमारे लिए।

रंग लातीं हमारी दुआ़एँ अगर।
आप सजते सँवरते हमारे लिए।

रश्क करते सितारे भी हमपर सनम।
तुम जो छत से उतरते हमारे लिए।

हम भी सारी ह़दें तोड़ देते सनम।
तुम जो ह़द से गुज़रते हमारे लिए।

ज़ख़्म देने थे उनको वो देते 'फ़राज़।
कोई मरहम भी रखते हमारे लिए।

सरफ़राज़ हुसैन 'फ़राज़" मुरादाबाद

 

Post a Comment

0 Comments