Ticker

6/recent/ticker-posts

आर्मी शायरी इन हिंदी : सीमा पर प्रहरी तुम जाओ Army Shayari In Hindi

आर्मी शायरी : सीमा पर प्रहरी तुम जाओ मन मत तुम अटकाओ 

मन मत तुम अटकाओ
Shayari Font Army Shayari मन मत तुम अटकाओ

आर्मी शायरी फोटो Army shayari image

मन मत तुम अटकाओ, 
सीमा पर प्रहरी तुम जाओ।
सीमाएं हैं खतरे में,
पहले अपना देश बचाओ।।

प्राण दिया है तुमने जिसको।
मैंंने संभाल रखा है उसको।।

रक्त सींच कर अपना,
उसको प्रतिपल आहार दिया है।
माना जोखिम है बारूद में लड़ना,
मैनें भ्रूण को संस्कार दिया है।।

विजयी हो कर आना तुम,
हम दोनों ने तुझे हँस विदा किया है।
लौह पुरुष तुम,
आक्रमणकारियों को भून के आना है।
शौर्य अदम्य, साहस है तुझमें,
राष्ट्र ने तुमको स्वीकार किया है।

मैं पलते बच्चे की चिंता करती हूँ,
देश की चिंता में तुम लग जाओ।
फौजी की बेवा की बहन मैं हूँ,
बलिदानी बनो पर अश्रु नहीं बहवाओ।
मन मत तुम अटकाओ, 
सीमा प्रहरी तुम जाओ।।

डॉ. कवि कुमार निर्मल
बेतिया , बिहार
@DrKavi Kumar Nirmal 
Bettiah Bihar 
(भु. पु. व. चिकित्सा पदिधिकारी, बिहार सरकार) State Heath Society Bihar

Post a Comment

0 Comments