होली पर शुभकामना सन्देश Happy Holi Wishes Quotes in Hindi Font
सभी को होली की हार्दिक शुभकामनाएं
मिटाकर नफरते सारी जला दो आज होली में।
वतन को नाज हो हम पर मिला दो आज होली में।
लगा दो रंग तुम ऐसा फ़ज़ा रंगीन हो जाए,
मुबारक हो सभी को यह दमकती शाम होली में।
शगुफ्ता रहमान 'सोना'
काशीपुर, ऊधमसिंहनगर, उत्तराखंड
@@@
होली पर शुभकामना संदेश हिंदी में
मित्र हो या फिर यार
या हो सबका परिवार
मुबारक हो सबको
होली का त्यौहार
होली की ढेर सारी शुभकामनाएं
सबके जीवन से बुरी चीजें खत्म हो जाएं
समस्याएं नष्ट हो जाएं
चिंताएं विलुप्त हो जाएं
😊😊
हर तरफ खुशियाँ ही खुशियाँ हों,
और सभी लोग
जी जान से हँसे, और मन लगाकर मुस्कुराएं
Happy होली
724वाँ नमन -पंछी प्रतापगढ़ी
8353974569/7379729757
0 Comments