Ticker

6/recent/ticker-posts

हम सा मिला ही नहीं Attitude Shayari In Hindi ऐटिटूड शायरी हिंदी

Attitude Shayari In Hindi Koi Hamsa Mila Hi Nahin

हम सा मिला ही नहीं Attitude Shayari In Hindi ऐटिटूड शायरी हिंदी
हम सा मिला ही नहीं
(विधा:-छंदमुक्त)
वादों पे मुकर जाने की हमें आदत नहीं,
किसी को राहों में छोड़ जाने की हमें आदत नहीं।
यही हमारे लहू की खासियत है मगर,
आज तक कोई यहां हमें समझा ही नहीं।

महफिलों में शामिल होना हमें भी लगता है अच्छा,
मन में नहीं कोई बुराई, दिल है हमारा सच्चा।
मगर ख्यालात लोगों के मिलते नहीं हमसे,
यही नीतियां हमारी किसीको भी पसंद आती नहीं।

वक्त देखकर पल में कैसे बदल जाते है लोग,
औरों की छीनकर नींद खुश हो जाते है लोग।
ऐसे लोगों के भीड़ में हम रह जाते है अकेले,
यही अकेलापन हमारा आज तक किसी ने देखा ही नहीं।

सच्चे दिल से हमने भी चाहा अपने प्यार को यहां,
फिर भी आधे-अधूरे सपनों सा लगता है ये सारा जहां।
किसी के यादों में हमने भी बहाएं थे अश्क बहुत,
मगर पत्थर जैसे प्यार का दिल कभी पिघला ही नहीं।

बेईमानी की भीड़ में सच्चाई अक्सर रह जाती है अकेली,
परछाई के सिवा उसके साथ कोई होता नहीं ।
राहों में मिलते हैं,उसको भी बहुत साथी मगर,
हमसफ़र कोई उसका कभी बनता ही नहीं।

वादों पे मुकर जाने की हमें आदत नहीं,
किसीको राहों में छोड़ जाने की हमें आदत नहीं।
अब छोड़ दिया हमने ख्वाबों को सजाना जिंदगी में,
क्योंकि आज तक कोई हमें यहां, हम सा मिला ही नहीं।

प्रा.गायकवाड विलास.
मिलिंद महाविद्यालय लातूर.
9730661640.
महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments