Betaab Dil Shayari Dil Ye Betaab Hai Love Shayari
दिल ये बेताब है
गहरा आप से रिश्ता,
यही है हमारी दास्तां,
भर लो बांहों में हमें,
दिल ये बेताब है।
डुबके इन आंखों में,
बसा लो हमें सांसों में,
नींद चुराई आप ने,
रूह भी बेचैन है।
रंग प्यार के भर दो,
वफ़ा हमसे कर दो,
हाथों में हाथ लेकर,
हमें यहां जीना है।
दुरियां तुम मिटाओ,
ऐसे हमें ना सताओ,
देखो हमारे नैनों में,
आपकी तस्वीर है।
प्रा.गायकवाड विलास
मिलिंद महाविद्यालय लातूर
9730661640
महाराष्ट्र
0 Comments