भगवान महावीर जैन जी पर शायरी Bhagwan Mahaveer Par Shayari
भगवान महावीर पर शायरी Mahavir Jayanti Jain Poetry in Hindi
" भगवान महावीर जैन जी "
----------------------------------
बहुत अच्छे थे महावीर जैन जी!!
बड़े सच्चे थे महावीर जैन जी!!
नयी तसलीमात दीं आप ने गुरु!
सही तालीमात दीं आप ने गुरु!!
जहालत की तीरगी में अवाम थी!
ज़माने भर में बुराई ही आम थी!!
बुराई को ख़त्म करने के वास्ते!
दिखाए हम लोगों को तुम ने रास्ते!
बलिदान और त्याग के सच्चे रास्ते!
सही रस्ते पर बहुत लोग आ गए!!
ज़माने भर को मिला कोह-ए-नूर इक
जो अह्ल-ए-ईमान था अह्ल-ए-नूर इक
चमक उट्ठी सरज़मीन-ए-अजम, सनम
ज़माने की तीरगी हो गयी है कम!!
--------------------------------------------
रामदास प्रेमी इन्सान प्रेमनगरी,
डाक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी मंजिल, ख़दीजा नरसिंग, राँची हिल साईड, इमामबाड़ा रोड,राँची,झारखण्ड, इन्डिया!
0 Comments