Ticker

6/recent/ticker-posts

हार को हराओ : हौसला बढ़ाने वाली मोटिवेशनल शायरी | हार पर शायरी

हारे का सहारा शायरी : हार को हराओ - Motivational Shayari In Hindi

haar-jeet-shayari-hausla-shayari-in-hindi-motivational

मुक्तक - हार को हराओ

हार के भी हार को हराने की कुबत होनी चाहिए।
हार कर बैठना क्या हौसलों की दौलत होनी चाहिए।
गिरना गिरके उठना दस्तूर है यहां जिन्दगी का।
समेट के जोश सारा उठने की हिम्मत होनी चाहिए।
श्याम कुंवर भारती
***

हार पर शायरी : जिसके कारण हारे

नज़र अंदाज़ करो उसे
जिसके कारण हारे
लिखते जाओ हार अपनी
कुछ मेरी ही तरह
देखो लगोगे छोटे
दुनिया को तुम भी प्यारे।।

अपने ही अपनों को समझ न पाते छोटे
पर दुनिया हमें एक न एक दिन बनाती सितारे
तब मेरी तरह तुम भी कहना छोटे
हम कि नज़रों में खुद के लिए हैं प्यारे
सहारे।।
वीना...
याद रखना छोटे ये बात

Post a Comment

0 Comments