Ticker

6/recent/ticker-posts

जीवन पर शायरी Jeevan Shayari जीवन में मोड़ बहुत है

जीवन पर शायरी Jeevan Shayari जीवन में मोड़ बहुत है

मोड़ बहुत है
जीवन में मोड़ 
बहुत है 
पहला
 दूसरा 
तीसरा
मुड़ना अनिवार्य है
जो पहले मोड़ में
मुड़ता है
वह उसी में 
चला जाता है
जो दूसरी में 
मुड़ता है
वह दूसरी में ही रह जाता है
और जो तीसरी में
वह तीसरी में हीं।
अमूमन यही होता है।
लेकिन एक मोड़
उसके आगे भी होता है
जो
अंतिम होता है।
आदमी वहीं
मुक्त होता है
सोता है
चिरनिद्रा में।
सदा सदा के लिए ।।

अन्वेषी

Post a Comment

0 Comments