Ticker

6/recent/ticker-posts

प्यार के रिश्तों को मजबूत कैसे बनाएं | रिश्तों को कैसे बचाएं

रिश्तों को कैसे बचाएं | रिश्तो को थामना सीखें सम्भालना सीखें

जो कह रहा हूँ वो शायद आप या लगभग आप सबके साथ हुआ होगा.....❤️

एक सच्ची घटना...... 👍

जब आप किसी के साथ मिलते हो वो आपको अच्छे लगने शुरू होते है आपको आपके अपने लगने लगते है आप उनसे प्रेम करने लगते हो 😊

आपके रिश्ते का सबसे हसीन पल

वो होता है आपके रिश्ते का सबसे हसीन पल जब आपको सब अच्छा अच्छा ही लगता है सामने वाले की बुराइयाँ सामने वाले की बात करने का तरीक़ा सब अच्छा लगता है ये वो वक़्त ही होता है जब हम बोलते है वो सबसे अलग है आप इक दूसरे की तारीफ़ें करते नहीं थकते साथ रहने क़समें वादे सब करते है 😊

रिश्ते का वो पल जिसमे शुरू हो जाती है बेवजह की लड़ाईया

अच्छा चलो ये तो हो गया शुरूआत का अच्छा phase पर फिर शुरू होता है रिश्ते का वो पल जिसमे शुरू हो जाती है बेवजह की लड़ाईयां झगड़े सब होते इस वक्त आप एक दूसरे को समझने के बजाए हर बात पे लड़ते है एक दूसरे की गलती निकलते है लांछन लगाते हैं, कोशिश में लगते है कि कैसे हम सामने वाले को गलत साबित करे... बस यही मोड़ होता है जहाँ पे रिश्ते टूट जाते है बिखरने लगते है और खत्म हो जाते है और आज के प्रेम 99 फीसदी यही होता है की हम वो ख़ुशियाँ दुबारा किसी और में ढूंढ़ने लगते है बजाय इसके कि उस इक इंसान से बात करके सब पहले जैसा करले 😒

रिश्तों को थामना सीखें सम्भालना सीखें सिवाय तोड़ देने के

अब एक बात यहीं एक phase होता है जो आप संभाल ले गए तो फिर वो रिश्ते लंबे चलते है वो रिश्ते चलते है सदियो तक वो रिश्ते लिख जाते है फिर प्रेम की अमर कहानियो में, वर्ना तो आज कल का प्यार सब बोलते ही है की चंद दिनों को होता है।

इसलिए एक सलाह है कि रिश्तों को थामना सीखें सम्भालना सीखें सिवाय तोड़ देने के और खत्म कर देने के या फिर उस ख़ुशियों को किसी और में ढूंढने के....
जितेन्द्र.....

Post a Comment

0 Comments