Pyar Shayari Mujhe Pyar Hua Hai Tujhse Sanam
गीत
मुझे प्यार हुआ हैं तुझसे सनम
मर जाऊँगा मैं छोड़ ना तू सनम
चेहरे से तेरे नजर हटती ही नही
आँखों में बसा लो मुझको सनम
मुझे प्यार हुआ है तुझसे सनम
हर रोज तुझे मैं चाँद कहता रहा
ख्वाबों में तुझे रोज मिलता रहा
चाहत मेरी कभी कम होगी नही
कही दर्द न देना मुझको ऐ सनम
मुझे प्यार हुआ हैं तुझसे सनम
हर रोज तुझे आवाज देता हूँ मैं
गीतो में तुझे रोज पिरोता हूँ मैं
कभी आ भी जा चुपके से मिल
हाल मेरे दिल का पूछो तो सनम
मुझे प्यार हुआ हैं तुझसे सनम
सुधीर सिंह आसनसोल
0 Comments