Ticker

6/recent/ticker-posts

कब्र में सोया था सजाने आ गए : कब्र पर शायरी Qabar Par Shayari In Hindi

कब्र में सोया था सजाने आ गए : कब्र पर शायरी Qabar Par Shayari In Hindi

कब्र
कब्र में सोया था सजाने आ गए।
मेरे चाहने वाले जगाने आ गए।।

रूठा हूँ मैं ऐसा वह समझ बैठे।
सारे अपने यहाँ मनाने आ गए।।

ले गुलाब कोई चादर उढ़ा रहे।
कुछ तो लोबान जलाने आ गए।।

अच्छे बुरे किस्सें सभी थे चर्चा में।
बारी- बारी लोग बताने आ गए।।

पत्थर पर लिखा नाम जो "मनु"।
संगमरमरी था लगाने आ गए।।

महेंद्र जैन "मनु"
9827610500
इन्दौर

Post a Comment

0 Comments