Ticker

6/recent/ticker-posts

कौन है सच्चा कौन है झूठा लव शायरी Saccha Jhutha Love Shayari

कौन है सच्चा कौन है झूठा लव शायरी Saccha Jhutha Love Shayari

कैसे कहें हम
कैसे कहें हम अब इस बदले हुए जमाने में,
कौन सच्चा और कौन बुरा है इस संसार में।
सभी सुंदर चेहरों को होता है नाज़ मगर,
हर कोई चेहरा नकाबपोश होता नहीं है।

बिना जाने पहचाने कैसे जान लेंगे आप?
यहां दिल किसका निर्मलता से भरा हुआ है।
सुन्दरता को देखकर ही होता है हर कोई दिवाना,
सुन्दरता ही सभी के मनकों यहां भा जाती है।

हीर रांझा, लैला-मजनूं और रोमियो जूलियट,
इन सभी की अमर प्रेम कहानी आज भी हम सुनते है।
उसी सुन्दरता को हम कैसे कहें बेवफा यहां,
इसीलिए हर कोई सुन्दरता बेवफा होती नहीं है।

कई सुंदर चेहरे होते है मगरूर यहां पर,
और कई सुंदर चेहरे भी होते है प्रेम का सागर।
यह सच है की तन की सुंदरता ढल जाती है आखिर,
मगर मन की सुंदरता यहां कभी कम नहीं होती है।

कुछ सुंदर चेहरे कर जाते है बेवफाई प्यार में,
इसीलिए ये सुंदरता आज भी यहां बदनाम हुई है।
प्रेम तो है यहां पर जल जैसा निर्मल और सुंदर,
मगर ऐसा निर्मल और सुंदर प्यार तो यहां अपने नशीब से मिलता है।

प्रा.गायकवाड विलास
मिलिंद महाविद्यालय लातूर
9730661640
महाराष्ट्र

Post a Comment

0 Comments