Ticker

6/recent/ticker-posts

बुद्ध पूर्णिमा पर शायरी Happy Buddha Purnima Shayari Ghazal

गौतम बुद्ध शायरी स्टेटस | Gautam Buddha Shayari Status Quotes in Hindi


buddha-purnima-shayari-gautam-buddha-shayari-status-quotes-wishes-in-hindi


Buddha Purnima Wishes Shayari in Hindi


भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध
-----------
बैसाख( वैशाख) महीना की पूर्णिमा तारीख़ को, भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध जी की पैदाइश हुई थी!
ये बात भी तस्लीम की जाती है, कि, " बुद्ध-पूर्णिमा " ही के दिन, भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध जी को " बुद्धत्वं " की प्राप्ति हुई थी!
इसीलिए हर बरस, " बैसाख( वैशाख) पूर्णिमा " के दिन को " बुद्ध-जयंती " और " बुद्धपूर्णिमा " के रूप में मनाया जाता है!
भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध जी को " भगवान् विष्णु " यानी " नारायण " का " नौवाँ अवतार " माना जाता है!!
भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध जी का " जीवन-काल सन् 563 ईस्वी पूर्व से सन् 483 ईस्वी पूर्व के दरम्यान( मध्य) माना जाता है!
नेपाल देश के" लम्बिनी " नामक स्थान को " भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध जी " का " जन्म-स्थान " माना गया है!!
" बुद्ध-पूर्णिमा " ही के दिन, बरसों जंगलों में भटकने और बहुत तपस्या करने के बाद " बौध-गया ", बिहार, भारत में " बौधि-वृक्ष " के नीचे " सिद्धार्थ " यानी " गौतम बुद्ध" को " सत्य का ज्ञान " हुआ!!
उस के बाद भगवान् महात्मा गौतम बुद्ध जी ने अपने ज्ञान के प्रकाश से पूरी दुनिया में एक नयी रौशनी पैदा की!!
बैसाख( वैशाख) पूर्णिमा के दिन ही " कुशीनगर, उत्तरप्रदेश, भारत " में उन का " महापरिनिर्वाण " हुआ!!
---------------
रामदास प्रेमी इन्सान प्रेमनगरी 
-----------


Gautam Buddha Shayari, Status, Quotes, Wishes in Hindi

" गौतम- बुद्ध " ( मुख़्तसर ग़ज़ल )
--------------------

हवासो-होश पर छाए थे गौतम बुद्ध!
हमारे सपनों में आए थे गौतम बुद्ध!!

अहिंसा की ग़ज़ल गाए थे गौतम बुद्ध!
नये अनवार/ प्रकाशन फैलाए थे गौतम बुद्ध!!

नये अनवार/ प्रकाश के सब पंख फैले थे!!
गगन और धरती उज्यारे थे गौतम बुद्ध!!

करोड़ों लोगों को प्यारे हैं गौतम जी!!
करोङों लोगों को प्यारे थे गौतम बुद्ध!!

हमारे और तुम्हारे हैं गौतम जी!!
हमारे और तुम्हारे थे गौतम बुद्ध!!
-----------------

बुद्ध पूर्णिमा पर शुभकामना संदेश

बुद्ध के ध्यान करने से संसार हो जाता है मगन
दिलों में होता है शांति का वास मिलती है बुद्धि
बुद्ध पूर्णिमा का दिन है बड़ा खास
कर लो आज अपनी गलतियों का एहसास
आप सब को बुद्ध पूर्णिमा की शुभकामनाएं

भगवान गौतम बुद्ध और बुद्ध पूर्णिमा पर शायरी

भगवान बुध हैं परम बुद्धिमान और ज्ञानी
इनके ज्ञान का लोहा सारी दुनिया ने है मानी

एक बस यही मालिक हैं सारी दुनिया के ज्ञान के
ज्ञान चाहे वह हो जमीनी, या चाहे हो आसमानी

जो गौतम बुद्ध के अलावा मानते हैं किसी और को
वो लोग कर रहे हैं बेकार में नादानी

सुधर जाओ ऐ झूठे मक्कार पापियों वरना
तुम्हारी आंखों में होगा एक दिन पानी ही पानी

नहीं है इनके जैसा दूजा कोई भी संसार में
बस गौतम बुध हैं सभी धर्मों के स्वामी
***

Happy Buddha Purnima Wishes Shayari

जिंदगी में कितनी भी मुसीबतें आए
लेकिन बुद्ध की तरह सब्र से रहो
भगवान बुद्ध की जयंती जोर शोर से मनाओ
पूरी दुनिया से प्यार मोहब्बत और दोस्ती करो
बुद्ध पूर्णिमा की हार्दिक शुभकामनाएं
***

Buddha Jayanti Shayari in Hindi
बुद्ध पूर्णिमा के इस पवित्र अवसर पर
आप सभी को मन की शांति मिले
हर दिन आपके गुलशन में खिले बुद्ध पूर्णिमा के फूल
मुबारक हो आप सबको बुद्ध भगवान के चरणों की धूल
बुध पूर्णिमा की बहुत-बहुत बधाई
***

Happy Buddha Jayanti Message Badhai Sandesh

हमेशा सच का साथ देना सीखो
बुद्ध की तरह अच्छा सोचो और अच्छा कहो
सब के दिलों में प्रेम की धारा बनकर बहो।
हैप्पी बुद्ध पूर्णिमा

नोट : यह पवित्र गजल आगे भी जारी रहेगी.....
इसलिए कि...
इस तरह कहते हैं ! सेहरे पे, सुखनवर सेहरा....

इस ग़ज़ल के दीगर शेर-व-सुखन आइंदा फिर कभी पेश किए जायेंगे, इन्शा-अल्लाह!
--------------------------------------------
रामदास प्रेमी इन्सान प्रेमनगरी, डॉक्टर जावेद अशरफ़ कैस फैज अकबराबादी बिल्डिंग्, ख़दीजा नरसिंग, राँची हिल साईड, इमामबाड़ा रोड, राँची, झारखण्ड, इन्डिया!

Read More और पढ़ें:

Post a Comment

0 Comments