Shayari on Tea in Hindi : Chai Shayari Status Quotes in Hindi
कुछ पल के लिए मेरी थकान मिटाओगी क्या
चाय बनाकर अदरक वाली पिलाओगी क्या
***
गुलाबी होंठ तेरे और हाथ में चाय की प्याली
बहुत खूबसूरत है चेहरा तेरा ऐ मेरी घरवाली
***
इस इस सर्द रात से कैसे राहत पाई जाए
जरा मुझे भी एक कप गर्म चाय पिलाई जाए
***
चाय और दोस्ती शायरी | दोस्ती की चाय पर शायरी
तू मिल गया है दोस्त अब क्या और चाहिए
चाय पीने का जरा अच्छा सा ठौर चाहिए
***
दोस्त हो या दुश्मन हो
जब मिलते हैं तो मुस्कुराते हैं
घर पर मेहमान जो भी आए
तो चाय जरूर पिलाते हैं
***
तोड़ दो आओ मिलकर बंदिशों को सभी
दोस्तों साथ बैठकर चाय तो पी लो कभी
***
अदरक वाली चाय शायरी
अदरक वाली चाय पिला दो
मैं सो रहा हूं कोई तो जगा दो
नैन से नैन मिला लो साजन छोड़ो हेलो हाय
सारा गुस्सा छोड़ दो पी लो अदरक वाली चाय
***
हर टेंशन को कहो बाय बाय
पी लो जरा अदरक वाली चाय
***
प्यार का टेंशन हो या हो कमजोरी में वो ब्वाय
सब टेंशन की एक दवा है अदरक वाली चाय
***
चाय पर रोमांटिक शायरी
तेरे लबों पर लगी चाय पीना चाहता हूँ,
दो पल की जिंदगी तेरे साथ जीना चाहा हूँ।
***
तेरे हाथों की बनी चाय अगर पी लूं
तो मैं सचमुच प्यार में जिंदगी जी लूं
***
कभी शाम की चाय पर मुलाकात हो जाए
हमारी तुम्हारी भी खुलकर बात हो जाए
***
2 Line Tea Shayari
तेरे नाम से प्यार के गीत गाता हूं
तेरे हाथों चाय का प्याला लेता हूं
***
सुबह सवेरे जल्दी उठना
चाय की प्याली दे देना
***
0 Comments