Happy New Year 2023 Shayari Wishes Quotes Status | नये साल की शायरी
इस पोस्ट में आप सभी के लिए नए साल 2023 की शायरी और शुभकामनाएं हिंदी में लिखी जा रही हैं। इस Happy New Year 2023 Shayari को आप इस नए साल के विशेष अवसर पर अपने सगे सम्बन्धियों और दोस्तों, रिश्तेदारों को भेज कर नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें दे सकते हैं।
नया साल मुबारक हो इस पोस्ट में हम लेकर आये हैं आपके अपनो के लिए Happy New Year Shayari 2023, Happy New Year 2023 Shayari Hindi, Happy New Year 2023 English Shayari, जो आपके बहुत काम आएँगी और बहुत पसंद भी आएँगी। इस पोस्ट को हमने विशेष रूप से आपके लिए Shayari Font हिंदी फॉण्ट और इमेज को लेकर बनाया है जिसे आप आसानी से पढ़ सकते हैं।
Happy New Year 2023 Shayari
हमारी तरफ से आपको और आपके समस्त परिवार को
नए साल 2023 की हार्दिक शुभकामनायें।
ये नया साल आपको तरक्की की उचाईयों पर पहुंचाए ।
पूरे साल आपको सुख, शांति और सदभाव मिले।
आपका नया साल मंगलमय हो!!
हमारी ओर से शुभकामना है कि जीवन की छोटी छोटी खुशियों के जश्न मनाने और आनंद लेने का अवसर मिले।
नया साल मुबारक!!
नव वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा है यह नया साल आपके लिए
ढेर सारी खुशियां और खूबसूरत समय लेकर आए।
नए साल की बहुत सारी शुभकामनाएं!!
आनेवाला यह साल आपके लिए सबसे अच्छा रहें,
और ईष्वर आपको और ज़्यादा कामयाब बनाएं।
इसी दुआ के साथ आपको नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं
आशा है कि आने वाले साल का हर दिन
खुशी और उत्साह मनाने के मौके लेकर आए।
नए साल के लिए खुशियों भरी शुभकामनाएं।
Happy New Year 2023 Wishes In Hindi
सुख हो, समृद्धि हो स्वास्थय हो शांति हो,
नववर्ष में दिनों दिन आपकी तरक्की हो,
शुभकामनाएँ नए साल में सभी पूरी हो।।
नया साल हो तुम्हारे लिए खास,
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात,
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात,
मुबारक हो ये नया साल
Happy New Year 2023 In Hindi Wishes
ज़िन्दगी की एक और नयी रात नया साल है,
दिल में तेरा ही अरमान तेरा ही खयाल है,
ए जान-ए-जान तेरी एक नजर का सवाल है,
करते हैं तेरा इंतजार हम आज भी देखो,
जिन्दगी की एक और नयी रात, नया साल है
आप हमारे करीब न सही पर दिल में रहते हैं,
इसलिए हर दर्द सहते हैं,
कहीं कोई और आपको पहले विश न कर दे,
इसलिए पहले से विश करते हैं,
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023 Hindi Shayari
कोई दुःख न हो कोई गम न हो,
कोई आंख कभी भी नम न हो!
कोई दिल किसी का न तोड़े,
कोई साथ किसी का न छोड़े!
बस प्यार का दरिया बहता हो,
ये काश 2023 ऐसा हो..!!
Happy New Year 2023
Happy New Year Shayari 2023
अब तो शाम-ओ-सहर मुझे
रहता है बस खयाल तेरा,
जान से ज्यादा जरूरी है एहसास तेरा,
और क्या मांगे खुदा से हम,
बस हर साल के लिए मिल जाए साथ तेरा!
नए साल की शुभकामनाएं
Happy New Year 2023 Shayari
चारों तरफ हो खुशियां ही खुशियां,
दरवाजे पर सजाएं रंगोली की सौगात,
आपकी जिंदगी में आए खुशियों की बारात,
मुबारक हो आपको नव वर्ष बार-बार।
हैप्पी न्यू ईयर 2023
सदा दूर रहो गम की परछाइयों से
सामना न हो कभी तन्हाईओं से!
हर अरमान हर ख्वाब पूरा हो आपका
यही दुआ है दिल की गहराइयों से!
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें!
Happy New Year 2023
Happy New Year 2023
मिले आपको शुभ संदेश,
धरकर खुशियों का वेश।
पुराने साल को अलविदा हैं भाई
आने वाले नव वर्ष की हार्दिक बधाई।
हैप्पी न्यू इयर 2023
Happy New Year 2023 Shayari In Hindi
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं॥
0 Comments