Ticker

6/recent/ticker-posts

टूटे रिश्ते शायरी इन हिंदी Tute Rishte Shayari In Hindi

टूटे रिश्ते शायरी इन हिंदी Tute Rishte Shayari In Hindi 

नमस्ते मित्रों।
कुछ अनुभूतियां।
रिश्ते।
कांच की मानिंद 
कितना भी सँभालो
जरा सी ठेस लगी 
दरक गई ?
कितना भी जोड़ों
मरहम लगाओ 
गांठ तो बंध ही गई।

ज़िन्दगी।
सारी उम्र दौड़ते रहे,
तेरे सपने सजाने को 
जब कुछ हासिल हुआ तो 
इच्छा ही नहीं रही 
भोगने को ?

इज्जत।
इज्जत, शोहरत,कामयाबी सभी कुछ पाने की चाह में,
खुद से ही नाता तोड़ बैठे।
हे मालिक?
आत्म संयम दो सब न्योछावर एक तेरे 
दरश पर।
अनीता सिद्धि

Read More और पढ़ें

Post a Comment

0 Comments