टूटे रिश्ते शायरी इन हिंदी Tute Rishte Shayari In Hindi
नमस्ते मित्रों।
कुछ अनुभूतियां।
रिश्ते।
कांच की मानिंद
कितना भी सँभालो
जरा सी ठेस लगी
दरक गई ?
कितना भी जोड़ों
मरहम लगाओ
गांठ तो बंध ही गई।
ज़िन्दगी।
सारी उम्र दौड़ते रहे,
तेरे सपने सजाने को
जब कुछ हासिल हुआ तो
इच्छा ही नहीं रही
भोगने को ?
इज्जत।
इज्जत, शोहरत,कामयाबी सभी कुछ पाने की चाह में,
खुद से ही नाता तोड़ बैठे।
हे मालिक?
आत्म संयम दो सब न्योछावर एक तेरे
दरश पर।
अनीता सिद्धि
Read More और पढ़ें
0 Comments