Ticker

6/recent/ticker-posts

दिल जो तुमने तोड़ा है जख्मी दिल शायरी Zakhmi Dil Shayari

जख्मी दिल शायरी Zakham Shayari Zakhmi Dil Shayari

समझौता
आहत तो बहुत हुआ है,
दिल जो तुमने तोड़ा है,
छिड़क कर नमक जख्मों पर,
अब समझौता न हुआ है।
अब पूछ न खैरियत,
रिश्तों का कत्ल किया है,
अब समझौते की न उम्मीद कर
अहंकार अपनों ने किया है
दिल पर लगी चोट
रिश्ते न चलने देती
बदले के भाव समझौते न होने देती
कैसे बताऊं अपनो को
झूठी शान में
होटों को सिला लेते।

प्रतिभा जैन
टीकमगढ़ मध्यप्रदेश

Post a Comment

0 Comments